हल्द्वानी: मंडी पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत मोतीनगर के पास हल्द्वानी लालकुआं हाईवे पर एक अज्ञात ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी. घटना में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका इलाज चल रहा है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भेजा है. बताया जा रहा है कि मृतक लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के बिंदुखत्ता का रहने वाला है. वहीं घटना के बाद पुलिस ने अज्ञात वाहन की तलाश तेज कर दी है.
हल्द्वानी में सड़क हादसे में घर का इकलौता चिराग बुझा, एक गंभीर घायल - Haldwani latest news
Haldwani Bike Accident हल्द्वानी में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. हल्द्वानी लालकुआं हाईवे पर एक अज्ञात ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरा हॉस्पिटल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Oct 9, 2023, 1:50 PM IST
घटना मोतीनगर के भारत पेट्रोलियम पेट्रोल पंप के समीप की है. युवक हल्द्वानी से लालकुआं को जा रहा था. युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है. बताया जा रहा है कि भूपेंद्र सिंह कोरंगा पुत्र जगदीश सिंह कोरंगा निवासी संजय नगर 2, बिंदुखत्ता लालकुआं कोतवाली व कमल धारियाल निवासी राजीव नगर हल्द्वानी से बाइक से घर आते समय अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. प्रत्यक्षदर्शियों ने घायल दोनों युवकों को 108 की मदद से हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा, जहां भूपेंद्र सिंह कोरंगा की उपचार के दौरान मौत हो गई.
पढ़ें-उत्तराखंड के नैनीताल में बस खाई में गिरी, अब तक 7 लोगों की मौत, 24 से ज्यादा घायल
जबकि दूसरे युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने शव पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा कि मृतक अपने परिवार का इकलौता था. हल्द्वानी कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक विजय मेहता का कहना है कि अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है.आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं.