उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामनगर में भीषण सड़क हादसे में कार सवार एक युवक की हुई दर्दनाक मौत, 3 लोग घायल - Ramnagar Kashipur Marg

Road accident on National Highway 309 रामनगर में एक अनियंत्रित कार किनारे बने यात्री प्रतीक्षालय से टकरा गई है. जिससे कार सवार एक युवक की मौत हो गई है, जबकि 3 लोग घायल हुए हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 14, 2023, 12:08 PM IST

रामनगर:नेशनल हाईवे 309 रामनगर काशीपुर मार्ग पर ग्राम टांडा चौराहे के समीप एक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने यात्री प्रतीक्षालय से टकरा गई है. जिससे हादसे में कार सवार एक युवक की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि कार में चार लोग सवार थे. ये सभी रामनगर से उत्तर प्रदेश के ठाकुरद्वारा क्षेत्र जा रहे थे, तभी ये हादसा हुआ है. वहीं, सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और 4 लोगों को गैस कटर मशीन की मदद से बाहर निकाला.

गैस कटर मशीन से चारों लोगों को निकाला गया बाहर:बता दें कि हादसा इतना जबरदस्त था कि कार टकराने की आवाज से आसपास के ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए और घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने कार के कुछ हिस्से को गैस कटर मशीन की मदद से काटा और फिर कार सवार चारों लोगों को बाहर निकाला. घटना के बाद चारों को उपचार के लिए रामनगर के सरकारी अस्पताल लाया गया, जहां एक युवक को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें:सोमेश्वर के जंगल में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, जानवरों ने खा डाले कई अंग

हादसे में 23 वर्षीय मोहम्मद रहमान की मौत:घटना के संबंध में जानकारी देते हुए कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि इस दुर्घटना में ठाकुरद्वारा निवासी 23 वर्षीय मोहम्मद रहमान की मौत हो गई है, जबकि शाहरुख अली की हालत गंभीर होने के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि कार सवार अन्य दो लोग मामूली रूप से चोटिल हुए थे. फिलहाल मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. वहीं, घटना की जानकारी पुलिस द्वारा सभी के परिजनों को दे दी गई है.

ये भी पढ़ें:रामनगर में जंगल से बरामद हुआ लापता बुजुर्ग का शव, रुड़की में युवक की मिली लाश

ABOUT THE AUTHOR

...view details