रामनगर:नेशनल हाईवे 309 रामनगर काशीपुर मार्ग पर ग्राम टांडा चौराहे के समीप एक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने यात्री प्रतीक्षालय से टकरा गई है. जिससे हादसे में कार सवार एक युवक की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि कार में चार लोग सवार थे. ये सभी रामनगर से उत्तर प्रदेश के ठाकुरद्वारा क्षेत्र जा रहे थे, तभी ये हादसा हुआ है. वहीं, सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और 4 लोगों को गैस कटर मशीन की मदद से बाहर निकाला.
गैस कटर मशीन से चारों लोगों को निकाला गया बाहर:बता दें कि हादसा इतना जबरदस्त था कि कार टकराने की आवाज से आसपास के ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए और घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने कार के कुछ हिस्से को गैस कटर मशीन की मदद से काटा और फिर कार सवार चारों लोगों को बाहर निकाला. घटना के बाद चारों को उपचार के लिए रामनगर के सरकारी अस्पताल लाया गया, जहां एक युवक को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.