उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी में नर्सिंग छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, कमरे में मिली लाश - हल्द्वानी में किराए के कमरे

हल्द्वानी में एक नर्सिंग छात्रा की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि छात्रा का शव उसके कमरे से मिला. आशंका है कि छात्रा ने खुदकुशी की है. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. उधर, परिजनों की डांट के बाद घर से भागी किशोरी को भी पुलिस ने खोज निकाला है.

Nursing student died
नर्सिंग छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

By

Published : Jul 30, 2023, 6:24 PM IST

हल्द्वानीः शहर के जाने माने एक नर्सिंग कॉलेज की छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. छात्रा की लाश कमरे में मिली है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

बताया जा रहा है कि उधम सिंह नगर के जसपुर की रहने वाली 18 वर्षीय छात्रा अपने मां और बहन के साथ हल्द्वानी में किराए के कमरे में रहकर नर्सिंग कॉलेज में पढ़ाई करती थी. बीती देर रात छात्रा खाना खाने के बाद अपने कमरे में चली गई. जहां थोड़ी देर बाद मां कमरे में गई तो छात्रा बेसुध पड़ी हुई थी. आनन फानन में मां और बहन ने छात्रा को नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

छात्रा की मां का कहना है कि खाना खाने के बाद पढ़ाई करने अपने कमरे में चली गई थी. उसके साथ किसी तरह का कोई विवाद नहीं चल रहा था. किन परिस्थितियों में उसने सुसाइड की है. इसका पता नहीं चल पाया रहा है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद में मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा. पुलिस अपने स्तर से परिजनों से पूछताछ कर रही है. छात्रा की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है.
ये भी पढ़ेंःइंस्टाग्राम पर नाबालिग लड़की से प्रेम कर फंस गया युवक, अब खाएगा जेल की हवा

परिजनों की डांट से क्षुब्ध होकर घर निकली किशोरी बरामदः वहीं, एक अन्य मामले में परिजनों की डांट से क्षुब्ध होकर घर छोड़कर निकली किशोरी को पुलिस ने उत्तर प्रदेश के रामपुर से ढूंढ निकाला है. जिसे परिजनों को भी सौंप दिया है. इस मामले में बीती 26 जुलाई तो परिजनों ने चौकी खैरना में अपनी बेटी की गुमशुदगी दर्ज कराई थी. बताया जा रहा है कि किशोरी परिजनों की डांट से क्षुब्ध होकर घर से नाराज होकर रातीघाट स्कूल आई थी. वहां से अपनी रिश्तेदारी में रामपुर चली गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details