हल्द्वानी: मुखानी थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. बताया जा रहा है कि महिला का पति देर तक सो रहा था. महिला उसे कई बार जगा चुकी थी. लेकिन वो नहीं उठ रहा था. बार-बार उठाने से तंग आकर पति-पत्नी में विवाद हो गया. इसके बाद पत्नी ने आत्मघाती कदम उठा लिया.
पति के देर तक सोने से नवविवाहिता हुई नाराज, विवाद के बाद संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, आधार कार्ड ने खोला बड़ा राज - हल्द्वानी महिला मौत
Woman died under suspicious circumstances in haldwani हल्द्वानी में पति से विवाद के बाद एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. शव का पंचनामा भरते समय एक नया खुलासा हुआ कि उसके दो आधार कार्ड बने थे. मायके वाले आधार कार्ड में उसकी उम्र 17 वर्ष दर्ज थी. ससुराल वाले आधार कार्ड में उम्र 18 वर्ष दर्ज थी. पुलिस अब मामले की तफ्तीश कर रही है.
![पति के देर तक सोने से नवविवाहिता हुई नाराज, विवाद के बाद संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, आधार कार्ड ने खोला बड़ा राज Haldwani crime news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/19-12-2023/1200-675-20302717-thumbnail-16x9-.jpg)
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Dec 19, 2023, 10:01 AM IST
|Updated : Dec 19, 2023, 11:12 AM IST
महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत: मुखानी थाना पुलिस के मुताबिक मूलरूप से भैरव नगला बदायूं उत्तर प्रदेश निवासी युवती की शादी बदायूं निवासी मनोज पाल से 29 मई 2023 को हुई थी. बताया जा रहा है कि मनोज हल्द्वानी में ऑटो चलाता है. उसकी पत्नी सास-ससुर और देवर के साथ मिलकर खेतों में काम करती थी. बताया जा रहा है कि मनोज सोमवार को दोपहर एक बजे तक सोता रहा. इस बीच पत्नी ने उसे कई बार जगाया लेकिन वह नहीं उठा. इस पर दोनों में विवाद हो गया. फिर मनोज ऑटो लेकर बाजार को चला गया. इसी दौरान घरवालों ने मनोज को घर में अनहोनी होने की जानकारी दी.
क्या नाबालिग की हुई थी शादी?महिला को गंभीर हालत में बेस अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई थी. विवाहिता का मजिस्ट्रेट के माध्यम से पंचायतनामा भरते समय जब आधार कार्ड मांगा तो एक नई बात सामने आई. महिला के दो आधार कार्ड परिवार वालों ने पेश किए. मायके में बने आधार कार्ड के अनुसार उसकी आयु 17 वर्ष है जबकि ससुराल में बने आधार कार्ड के अनुसार उसकी आयु 18 वर्ष है. तहसीलदार सचिन कुमार ने बताया कि मायके पक्ष की ओर से किसी तरह का कोई आरोप अभी नहीं लगाया गया है. न ही कोई तहरीर दी गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. मामला संदिग्ध मानते हुए पुलिस अपने स्तर से जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें:सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय परिसर के हॉस्टल में छात्र की मौत, विवि प्रशासन में हड़कंप