उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मुरादाबाद से बहला फुसला कर नैनीताल लाया, होटल में कर दी हत्या, युवती की मां ने लगाए गंभीर आरोप - रम की मां जुबेदा खातून

नैनीताल के तल्लीताल क्षेत्र में स्थित होटल के कमरे में मिली युवती की लाश के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. जो शख्स युवती को पत्नी बनाकर होटल में लाया था, वो शादीशुदा और तीन बच्चों का बाप है. आरोपी शख्स युवती को ब्लैकमेल भी करता था. यह आरोप युवती की मां ने लगाए हैं.

Iram Murder Case
इरम मर्डर केस

By

Published : Aug 2, 2023, 10:48 PM IST

Updated : Aug 2, 2023, 10:57 PM IST

युवती की मां का बड़ा खुलासा

नैनीतालःतल्लीताल स्थित होटल में मिली युवती की लाश का खुलासा हो गया है. युवती की हत्या की गई थी. हत्या के बाद आरोपी फरार चल रहा है. पहले आरोपी को युवती का पति बताया जा रहा था, लेकिन मुरादाबाद से नैनीताल पहुंची युवती के मां ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. युवती की मां का आरोप है कि शख्स बीते लंबे समय से उनकी बेटी को परेशान कर रहा था.

युवती की मां ने लगाया गंभीर आरोपःबीती 1 अगस्त को नैनीताल के एक होटल में मुरादाबाद की युवती पर्यटक इरम की मौत मामले में नया मोड़ सामने आया है. इरम की हत्या की गई थी. इरम का शव लेने नैनीताल पहुंचे परिजनों ने हत्या का आरोप मुरादाबाद निवासी गुलजार अहमद पर लगाया है. इरम की मां जुबेदा खातून ने बताया कि उनकी बेटी की एक साल पहले मुलाकात गुलजार से हुई थी.

आरोपी ने उनकी बेटी को नौकरी में लगाने का झांसा देकर उनके परिवार के साथ नजदीकियां बढ़ा ली थी. कुछ समय बाद गुलजार ने इरम से निकाह करने की बात रखी. जिसे इरम और उसके परिवार वालों ने मना कर दिया. जिसके बाद से गुलजार लगातार उनके परिवार पर निकाह करने का दबाव बनाता रहा. कुछ महीने पहले इरम का बैंक में गुलजार के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया था.

विवाद इतना बढ़ा कि मामला पुलिस तक पहुंचा. जिसके बाद इरम के परिवारजनों की तहरीर के आधार पर गुलजार पर सार्वजनिक स्थान पर मारपीट और जान से मारने के मामले में मुरादाबाद थाने में मुकदमा दर्ज किया गया. आरोप है कि गुलजार उनके परिवार समेत उनकी बेटी को लगातार परेशान कर रहा था. बीते दिनों आरोपी गुलजार ने मामले में समझौते को लेकर उनके परिवारजनों से बातचीत की.

बीते सोमवार को इरम कोर्ट आने को कहा. ऐसे में इरम उसकी बातों में आकर कोर्ट चली गई. जिसके बाद से उनकी बेटी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई. घटना वाले दिन से लगातार परिजन उसे आस पास के क्षेत्रों में ढूंढ रहे थे. कुछ समय तक इरम के फोन पर घंटी जाती रही, लेकिन अचानक उसका फोन ऑफ हो गया. जिसके बाद से परिजन चिंतित हो गए.

घटना के करीब 12 घंटे बाद नैनीताल पुलिस का फोन उनके पास आया. जिसमें बताया गया कि उनकी बेटी की मौत हुई है. जिसे सुन उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. अब इरम की मां जुबेदा खातून ने गुलजार पर उनकी बेटी की हत्या का आरोप लगाते हुए तल्लीताल कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज करवा दी है. साथ ही मामले में कार्रवाई की मांग की है. वहीं, पुलिस ने बुधवार को युवती के शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है.
ये भी पढ़ेंःनैनीताल के होटल में महिला पर्यटक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पति के साथ आई थी घूमने

युवती की मां का आरोप, 'आरोपी पहले से शादीशुदा, 3 बच्चों का बाप'इरम की मां का आरोप है कि गुलजार पहले से ही शादीशुदा है. उसके 3 बच्चे भी हैं. इरम की मां बताती हैं कि जब उसने उनकी बेटी से निकाह की पेशकश की तो उनके परिवारजनों ने आरोपी के बारे में पता किया. जिसमें आरोपी पहले से शादीशुदा और 3 बच्चों का बाप निकला. जिसके बाद उन्होंने गुलजार से अपनी बेटी का निकाह करने से इंकार कर दिया.

इरम की मां का आरोप है कि गुलजार उनसे रंजिश रखने लगा और उन्हें ब्लैकमेल करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा. समाज में बदनामी के डर और परिवार की इज्जत को देखते हुए इरम कभी-कभी गुलजार से मुलाकात कर लेती थी. जिसका फायदा उठाकर गुलजार बीते सोमवार को इरम को मुरादाबाद से नैनीताल ले आया और यहां उसने घटना को अंजाम दे दिया.

फर्जी नंबर प्लेट की बाइक में इरम को लेकर नैनीताल पहुंचा आरोपीःगुलजार ने पहले से ही इरम को ठिकाने लगाने का प्लान बना लिया था. जिसके लिए गुलजार ने बाइक में फर्जी नंबर प्लेट लगवाई थी. ताकि, घटना के बाद पुलिस को गुमराह कर सके और आसानी से फरार हो सके. उधर, होटल के रिसेप्शन में तैनात कर्मचारियों ने बताया कि गुलजार सोमवार को जिस नंबर बाइक पर इरम को लेकर नैनीताल पहुंचा था, उसी नंबर की गाड़ी में कुछ महीने पहले एक बुर्के में युवती को लेकर पहुंचा था. उस समय उन्हें लगा था कि वो उसकी पत्नी है.

इरम से एक तरफा प्यार में गुलजार ने बनाई थी निकाह की फर्जी रसीदःइरम की मां जुबेदा खातून ने बताया कि आरोपी गुलजार उनकी बेटी को इस कदर परेशान करने लगा था कि उसने इरम के साथ फर्जी निकाह की रसीद तक बनवा ली थी. जिसे वो आस पास के क्षेत्रों में लोगों को दिखा रहा था. जब इसकी जानकारी उनके परिवारजनों को पता चली तो इरम से पूछने पर निकाह न करने की बात कही. इसके बाद ने तस्दीक के लिए परिवारजन गुलामी रसूल मस्जिद पहुंचे. जहां मौलाना ने मस्जिद में निकाह होने से इनकार कर दिया.
ये भी पढ़ेंःप्रेमी के घर में घुसकर प्रेमिका ने किया हंगामा, दोनों में हुई जमकर मारपीट, क्रॉस FIR कराई दर्ज

गंजा होने के बावजूद युवती को फंसाने के लिए लगाता था विगः अपनी बेटी की मौत के बाद उसका शव लेने नैनीताल पहुंची जुबेदा खातून ने बताया कि आरोपी गुलजार उनकी बेटी से उम्र में कहीं ज्यादा उम्रदार और गंजा भी था. जो अपने गंजेपन को छुपाने के लिए नकली बालों की विग लगाया करता था. ताकि अपनी उम्र को लड़कियों से छुपा सके. इतना ही नहीं इरम की मां ने बताया कि गुलजार ने अपना और उनकी बेटी का फर्जी दस्तावेजों के जरिए फर्जी आधार कार्ड तक बनवा लिया था. जिसका उसने नैनीताल के होटल में रुकने के लिए इस्तेमाल किया था.

इरम की मां जुबेदा खातून ने अपनी बेटी की हत्या के मामले में तल्लीताल पुलिस को तहरीर दी है. जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 304 के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. साथ ही आरोपी की पकड़ और मामले के खुलासे को लेकर दो टीमें गठित की है. जो आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है. - विभा दीक्षित, सीओ सिटी, नैनीताल

Last Updated : Aug 2, 2023, 10:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details