उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी में कैटरर्स चाचा भतीजे पर जेल से छूटे बदमाश का हमला, चाकू से घायल कर 10 हजार रुपए लूट ले गया

Loot from a confectioner in Haldwani हल्द्वानी में कैटरिंग का काम करने वाले चाचा भतीजे को बदमाश ने लूट लिया. चाचा ने बरेली में कैटरिंग का काम करके 10 हजार रुपए कमाए थे. पैसे लेकर वो हल्द्वानी लौटा तो दोनों चाचा भतीजा शराब पीने ठेके पर चले गए. वहां दोनों को पैसों की बात करते हुए जेल से छूटे बदमाश ने सुन लिया. इसके बाद वो बदमाश दोनों के पीछे लग गया और मौका मिलते ही दोनों को गंभीर रूप से घायल करके 10 हजार रुपए लूट ले गया.

Loot from a confectioner in Haldwani
हल्द्वानी लूट

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 18, 2023, 8:44 AM IST

हल्द्वानी: कोतवाली क्षेत्र के मंगलपड़ाव पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत रविवार देर रात एक व्यक्ति द्वारा चाचा भतीजे पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर ₹10,000 की लूट का मामला सामने आया है. पूरे मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. चाचा भतीजे को गंभीर हालत में सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.

हल्द्वानी में लूट की घटना: लूट की घटना को अंजाम देने के बाद लुटेरा वहां से फरार हो गया. राजपुरा निवासी 22 वर्षीय अजीत दिवाकर पुत्र छेदालाल ने बताया कि वह राजपुरा क्रासिंग के पास चाउमीन का ठेला लगाते हैं. मझोला नानकमत्ता ऊधमसिंह नगर निवासी 40 वर्षीय सर्वेश कुमार पुत्र कालीचरण उनके चाचा हवलाई हैं. सर्वेश ने कुछ दिन पूर्व फतेहपुर बरेली एक शादी में खाना बनाया था. इस काम के 10 हजार रुपये लेकर वो रविवार रात को लौट रहे थे.

चाचा भतीजा से 10 हजार रुपए लूटे: सर्वेश और अजीत ने मंगल पड़ाव पुलिस चौकी के पास स्थित शराब ठेके से शराब पी. फिर घर की ओर लौटने लगे. चौकी से चंद कदम की दूरी पर अचानक आए व्यक्ति ने सर्वेश से 10 हजार रुपये लूट लिए और भाग खड़ा हुआ. अजीत ने उसका पीछा कर उसे दबोच लिया. जब लुटेरा पकड़ा गया तो उसने चाकू और ब्लेड से पहले अजीत पर हमला कर दिया. इससे वह लहूलुहान हो गया. तभी बचाव करने दौड़े सर्वेश पर भी उसने चाकू से ताबड़तोड़ हमले किए. जिससे सर्वेश का माथा कट गया और पेट फट गया. घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गया.

लुटेरे के हमले में चाचा भतीजा गंभीर घायल: आनन-फानन में दोनों को बेस अस्पताल ले जाया गया, जहां अजीत के जबड़े और कमर पर 13 टांके लगाए गए. सर्वेश के पेट में अंदर और बाहर से 22 टांके लगाए गए. बाद में पता चला कि हमला करने वाले का नाम मोहनिया है जो अपराधी किस्म का है. उस पर पहले से कई मुकदमे चल रहे हैं. मोहनिया कुछ दिन पहले ही जेल से रिहा हुआ था. चाचा के साथ शराब पीने के दौरान मोहनिया ने उनसे पैसों की बात सुन ली थी.

मोहनिया नाम के बदमाश ने की लूट: इसके बाद मोहनियां ने चाचा भतीजा को लूटने की योजना बनाई. चाचा भतीजा जब शराब के ठेके से घर की ओर चले तो पैसे लूटने के लिए मोहनिया भी उनके पीछे लग गया. आखिर में 10 हजार रुपये लूट कर वो फरार हो गया. इधर मंगल पड़ाव चौकी प्रभारी जयदीप नेगी का कहना है कि तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल आरोपी लुटेरे की तलाश शुरू कर दी गई है.
ये भी पढ़ें: नशेड़ियों ने दो भाइयों पर किया धारदार हथियार से हमला, 20 हजार रुपए भी लूटे

ABOUT THE AUTHOR

...view details