हल्द्वानी: लालकुआं-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग के मोतीनगर के पास ट्रक और मैजिक वाहन (छोटा हाथी) में जोरदार भिड़ंत हो गई. जिसमें दो वाहन चालकों की हालत गंभीर बनी हुई. मैजिक वाहन में रखें आधा दर्जन से अधिक नई मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हुई हैं. सूचना के बाद मौके पर पहुंची लालकुआं कोतवाली पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेते हुए घायलों को अस्पताल भेजा. जहां एक चालक की हालत नाजुक बनी हुई है.
Haldwani Lalkuan Highway पर ट्रक और छोटा हाथी वाहन की जबरदस्त भिड़ंत, दोनों चालक गंभीर घायल - Haldwani crime news
Haldwani Road Accident हल्द्वानी लालकुआं हाईवे पर एक बार फिर भीषण हादसा सामने आया है. जहां मोटरसाइकिलों से भरे मैजिक वाहन (छोटा हाथी) की ट्रक से टक्कर हो गई. हादसे में दोनों वाहनों के चालक गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Oct 27, 2023, 7:10 AM IST
जानकारी के अनुसार गोरापड़ाव स्थित होंडा शोरूम से आधा दर्जन गाड़ियां लेकर कंपनी का मैजिक वाहन (छोटा हाथी) लालकुआं की ओर आ रहा था, तभी मोतीनगर चेक पोस्ट के ठीक सामने निर्माणाधीन हाईवे से गुजरते समय अचानक नई मोटरसाइकिल से लोडेड मैजिक वाहन (छोटा हाथी) ने ट्रक से ओवरटेक किया. इसी दौरान सामने से आ रहे वाहन से बचने के चक्कर में अपना वाहन ट्रक की ओर मोड़ दिया, जिससे ट्रक और मैजिक वाहन में भिड़ंत हो गई. हादसे में करीब आधा दर्जन नई मोटरसाइकिलें क्षतिग्रस्त हो गई. हादसे में दोनों वाहन चालक भी घायल हो गए, जिसमें मैजिक वाहन के चालक की हालत अधिक गंभीर बनी हुई है.
पढ़ें-ऋषिकेश-बदरीनाथ NH पर बस और कार के बीच टक्कर, मां बेटे गंभीर रूप से घायल
दोनों को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. लालकुआं पुलिस की मौजूदगी में पुलिस व लोगों ने सड़क में बिखरी नई मोटरसाइकिलों को किनारे लगाकर लगभग 15 मिनट बाद हाईवे पर यातायात सुचारू करवाया. बताया जा रहा है कि हाईवे का काम चल रहा है, जहां बड़े-बड़े गड्ढे बने हुए हैं. गड्ढे से बचने के चलते यह हादसा हुआ है. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.