उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लालकुआं कोतवाली पुलिस ने चोरी के दो मामलों का किया खुलासा, 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार - लालकुआं कोतवाली प्रभारी डीआरवर्मा

Lalkuan police arrested three accused in theft case लालकुआं कोतवाली पुलिस ने चोरी के दो मामलों का पर्दाफाश करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई बाइक और बैटरी बरामद कर ली गई है.

Lalkuan
Lalkuan

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 24, 2023, 4:04 PM IST

हल्द्वानी:लालकुआं कोतवाली पुलिस ने चोरी के दो मामलों का खुलासा किया है. दरअसल 24 घंटे के भीतर ऑफिस के बाहर से गायब हुई बाइक को एक चोर के साथ गिरफ्तार किया गया है. साथ ही ट्रक की बैटरी चुराने वाले दो चोरों को भी गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तारी के बाद सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है.

स्कूटी के साथ आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे:लालकुआं कोतवाली प्रभारी डीआर वर्मा ने बताया कि रविवार कि रात इंदिरानगर द्वित्तीय में तपन कुमार सचदेवा के कार्यालय के बाहर खड़ी बाइक को अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया था. सोमवार को विक्रम सिंह बोरा निवासी इंदिरानगर की तहरीर के आधार पर थाना लालकुआं में मुकदमा दर्ज किया गया और फिर आरोपी नवीन निवासी इंदिरानगर बिन्दुखत्ता को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

लालकुंआ में खड़े डंपर से चोरी हुई थी बैटरी:पुलिस के मुताबिक दिनेश चन्द्र लोहनी निवासी आजाद नगर ने बताया कि 22 अक्टूबर को अवंतिक पुल के पास लालकुंआ में खड़े डंपर से किसी अज्ञात चोर द्वारा बैटरी चोरी कर ली गई है. जिसके बाद इस संबंध में कोतवाली लालकुआं में मामला दर्ज कराया गया था.

ये भी पढ़ें:लक्सर में बाइक चुराने वाला गिरफ्तार, फर्राटे भरने वाले नाबालिगों के दोपहिया वाहन सीज

चोरी की गई बैटरी के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार:पुलिस टीम ने जांच पड़ताल और मुखबिर की सूचना के आधार पर 24 घंटे के भीतर ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही उनके कब्जे से चोरी की गई बैटरी भी बरामद की गई. पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम सोनू सिंह पुत्र परविंदर सिंह निवासी राजीवनगर, कमर मोहम्मद उर्फ कल्लु निवासी वीआईपी गेट लालकुआं बताया है.फिलहाल दोनों ही मामलों में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें:फाइनेंसर को लूटने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, दो की तलाश जारी, कांवड़ मेले से कर रहे थे रेकी

ABOUT THE AUTHOR

...view details