उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पुलिस के हत्थे चढ़ा चरस तस्कर, लक्सर में 3 आरोपी भी गिरफ्तार - 1 किलो 738 ग्राम चरस बरामद

Charas Smuggling in Laksar नैनीताल में खनस्यू थाना पुलिस ने 1 किलो 738 ग्राम चरस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. साथ ही लक्सर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 19, 2024, 5:43 PM IST

हल्द्वानी: नैनीताल पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे हैं अभियान के तहत खनस्यू थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. दरअसल एक तस्कर को 1 किलो 738 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है. पकड़ी गई चरस की कीमत ₹200000 से अधिक बताई जा रही है. बहरहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

1 किलो 738 ग्राम चरस बरामद:वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एसओजी और खनस्यू पुलिस की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान पटलोट खनस्यू के पास एक चरस तस्कर को 1 किलो 738 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है. पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम ललित मोहन निवासी डालकन्या बताया है. उन्होंने कहा कि पूछताछ में पता चला कि चरस तस्कर ललित मोहन काफी दिनों से चरस की तस्करी कर रहा था, जिससे पुलिस को उसकी तलाश थी.

₹200000 से अधिक चरस की कीमत:प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि आरोपी चरस को पहाड़ से लाकर हल्द्वानी बेचने जा रहा था, क्योंकि पहाड़ की चरस की कीमत हल्द्वानी के बाजार में अच्छी मिलती है. उन्होंने बताया कि आरोपी का आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है. पकड़ी गई चरस की कीमत ₹200000 से अधिक की बताई जा रही है.

लक्सर पुलिस ने तीन लोगों को दबोचा:लक्सर पुलिस ने दो लोगों को अलग-अलग जगह से अवैध चाकू के साथ गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि आरोपी किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे. वहीं दूसरी ओर लक्सर पुलिस ने नशा तस्करों पर कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को 7.10 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें:लक्सर में चरस तस्कर गिरफ्तार, महिला के कुंडल लूटने वाला आरोपी भी हत्थे चढ़ा

तीनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज:कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया कि रात्रि गश्त के दौरान 2 आरोपी राजन और सौरभ को थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों से संदिग्ध अवस्था में घुमते हुए अवैध चाकूओं के साथ गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के खिलाफ कोतवाली लक्सर में आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है. उन्होंने बताया कि साथ ही कस्बा चौकी प्रभारी अंशुल अग्रवाल की टीम ने मुरसलीन नाम के आरोपी को लक्सर क्षेत्र से स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें:भतरौंजखान में मारुति वैन से 50 किलो गांजा बरामद, तस्कर फरार

ABOUT THE AUTHOR

...view details