हल्द्वानी: काठगोदाम थाना क्षेत्र की रहने वाली 12वीं की एक छात्रा का शव कमरे में मिला है. परिवार वालों ने दरवाजा तोड़कर उसे बाहर निकाला और निजी अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने छात्रा को मृत घोषित कर दिया. छात्र की मौत के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है. पूछताछ में पता चला की छात्रा के परिजनों ने किसी बात को लेकर उसे डांट दिया था. जिसके बाद छात्रा ने आत्मघाती कदम उठा लिया.
बताया जा रहा है कि काठगोदाम थाना क्षेत्र निवासी 17 वर्षीय किशोरी शहर के निजी स्कूल में 12वीं की छात्रा थी. शुक्रवार को छात्रा की प्री बोर्ड की परीक्षा थी. परिजनों के मुताबिक छात्रा गुरुवार रात खाना खाने के बाद अपने कमरे में चली गई. दरवाजा अंदर से बंद कर लिया. घर वाले भी खाना खाकर अपने-अपने कमरों में सोने चले गये. सुबह काफी देर तक छात्रा जब कमरे से बाहर नहीं आई तो घरवालों को लगा कि रात में पढ़ाई करने के बाद देर सुबह तक सो रही होगी.