उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी में गौला पुल से कूदी युवती, पुलिस और स्थानीय लोगों ने बचाई जान

Gaula bridge in Haldwani हल्द्वानी में गौला पुल से एक युवती ने छलांग लगा दी. जैसे ही आसपास के लोगों ने युवती को कूदते हुए देखा, उन्होंने पुलिस को घटना की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने युवती को नदी से निकाल कर हॉस्पिटल में भर्ती कराया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 24, 2023, 8:39 AM IST

हल्द्वानी: वनभूलपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत गौला नदी के ऊपर बने पुल से बीते देर रात एक युवती नदी में छलांग लगा दी. युवती को नदी में छलांग लगाते लोगों ने देख लिया.आनन-फानन में लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से युवती को रेस्क्यू कर अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. वहीं युवती की पहचान नहीं हो पाई है.
युवती ने पुल से लगाई छलांग:बताया जाता है कि बीती रात एक युवती गौला पुल पर पहुंची, पुल पर उस वक्त कुछ युवक मौजूद थे. तभी अचानक रेलिंग किनारे खड़ी लड़की ने छलांग लगा दी. ये देख आसपास खड़े लोग चीखते हुए दौड़ पड़े. आनन फानन में पुलिस मौके पर पहुंची. पुल और नदी की ऊंचाई काफी है, जिस कारण अनहोनी की आशंका जताई जाने लगी. बरसात के सीजन में गौला नदी में पानी के साथ-साथ भारी मात्रा में पत्थर भी हैं.
पढ़ें-डोबरा चांठी पुल से युवक ने टिहरी झील में लगाई छलांग, तलाश जारी

शिनाख्त करने में जुटी पुलिस:लेकिन गनीमत रही कि युवती पानी और पत्थरों के बीच जा गिरी.लड़की की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है. वनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी ने बताया कि लड़की की पहचान नहीं हो सकी है.उसे अस्पताल भिजवाया गया है, लड़की के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. लड़की की उम्र 16 से 18 के बीच लग रही है. लड़की बोलने की हालत में नहीं है. पुलिस ने लड़की का फोटो भी सोशल मीडिया में जारी किया है, जिससे कि उसकी शिनाख्त हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details