हल्द्वानी: नैनीताल जिले के हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र के अतंर्गत गौला नदी के किनारे राजपुरा गेट पर बालिका लहूलुहान हालत में मिली. बालिका की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने बालिका को हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. 11 वर्षीय बालिका स्थानीय इलाके की रहने वाली है. बालिका के सिर और मुंह को पत्थरों से कुचला गया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
मंगलवार शाम को पुलिस को सूचना मिली कि राजपुरा गेट पर नदी किनारे झाड़ियों में एक बालिका लहूलुहान हालत में बेहोश पड़ी हुई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने बालिका को 108 सेवा से सुशीला तिवारी हॉस्पिटल हल्द्वानी भेजा, जहां उसका इलाज चल रहा है. बालिका की हालत गंभीर बनी हुई है. बालिका का जबड़ा और सिर को पत्थर से कुचला गया है. बताया जा रहा है कि बालिका के पिता नदी में रेता लेने गए थे. दोपहर बालिका अपने पिता को खाना देने नदी पर गई थी. लेकिन बालिका पिता के पास नहीं पहुंची. पिता जब नदी से घर लौटा तो घर पर बालिका नहीं थी. परिजनों ने जब बालिका की तलाश की तो पता चला कि बालिका को लहूलुहान हालत में पुलिस अस्पताल ले गई है.