उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानीः नदी किनारे झाड़ियों में लहूलुहान हालत में मिली बालिका, पुुलिस जांच में जुटी - झाड़ियों में गंभीर हालत में मिली बच्ची

हल्द्वानी में नदी किनारे झाड़ियों में गंभीर रूप से घायल हालत में बालिका मिली है. बालिका के सिर और मुंह को पत्थरों से कुचला गया है. बालिका का इलाज सुशाीला तिवारी अस्पताल में चल रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

haldwani
हल्द्वानी

By

Published : Aug 8, 2023, 9:46 PM IST

हल्द्वानी: नैनीताल जिले के हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र के अतंर्गत गौला नदी के किनारे राजपुरा गेट पर बालिका लहूलुहान हालत में मिली. बालिका की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने बालिका को हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. 11 वर्षीय बालिका स्थानीय इलाके की रहने वाली है. बालिका के सिर और मुंह को पत्थरों से कुचला गया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

मंगलवार शाम को पुलिस को सूचना मिली कि राजपुरा गेट पर नदी किनारे झाड़ियों में एक बालिका लहूलुहान हालत में बेहोश पड़ी हुई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने बालिका को 108 सेवा से सुशीला तिवारी हॉस्पिटल हल्द्वानी भेजा, जहां उसका इलाज चल रहा है. बालिका की हालत गंभीर बनी हुई है. बालिका का जबड़ा और सिर को पत्थर से कुचला गया है. बताया जा रहा है कि बालिका के पिता नदी में रेता लेने गए थे. दोपहर बालिका अपने पिता को खाना देने नदी पर गई थी. लेकिन बालिका पिता के पास नहीं पहुंची. पिता जब नदी से घर लौटा तो घर पर बालिका नहीं थी. परिजनों ने जब बालिका की तलाश की तो पता चला कि बालिका को लहूलुहान हालत में पुलिस अस्पताल ले गई है.

फिलहाल पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है. वरिष्ठ उपरीक्षक विजय मेहता का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है. बालिका पर किसने हमला किया है? इसकी जांच जारी जारी है. पुलिस का कहना है कि बालिका के होश आने के बाद ही पता चल सकेगा कि उसके ऊपर हमला किसने किया है.
ये भी पढ़ेंःशेर नाला में बहे वाहन चालक का शव हुआ बरामद, कल हुआ था हादसा

चोरी की बाइकों के साथ चार आरोपी गिरफ्तार: उधमसिंह नगर की जसपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सूतमिल हाईवे कट के पास चोरी की दो बाइकों के साथ चार चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, जसपुर के रामनगर वन निवासी गजेंद्र सिंह की हाल ही में भगवंतपुर हाईवे पर बाइक और मोबाइल चोरी कर लिया गया था. पुलिस ने मामले में जांच करते हुए मुखबिर की सूचना पर चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान राकेश कुमार, मोहित, वीरेंद्र और शिवम के रूप में हुई है. पुलिस ने चारों के पास से चोरी की दो बाइक, चाकू और दो तमंचे बरामद किए हैं.
ये भी पढ़ेंःपुलिसकर्मियों को चकमा देकर कस्टडी से चोर फरार, पौड़ी में मनचले से परेशान युवती ने दर्ज कराया केस

ABOUT THE AUTHOR

...view details