उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गाजियाबाद के व्यक्ति की हल्द्वानी के होटल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, जांच में जुटी पुलिस

Ghaziabad man dies in Haldwani hotel गाजियाबाद से हल्द्वानी आए एक शख्स की होटल के कमरे में लाश मिली है. विकास मिश्रा नाम के इस व्यक्ति को उसकी बहन ने फोन किया. जब विकास ने फोन नहीं उठाया तो बहन ने होटल मालिक को फोन करके बताया. होटल मालिक ने कमरे में जाकर देखा तो विकास बेहोश पड़ा था. जब उसे अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Ghaziabad man dies in Haldwani hotel
हल्द्वानी समाचार

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 7, 2023, 7:16 AM IST

हल्द्वानी: कोतवाली क्षेत्र के रोडवेज स्टेशन के पास एक होटल में एक व्यक्ति का शव मिला है. ये शख्स गाजियाबाद का रहने वाला बताया जा रहा है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही पुलिस ने परिजनों को भी इसकी सूचना दे दी है.

गाजियाबाद से आया था विकास: पुलिस के अनुसार गाजियाबाद निवासी 47 वर्षीय विकास मिश्रा पुत्र हरीश शरण मिश्रा चार दिसंबर को घर से किसी काम के लिए हल्द्वानी आया था. उसने रोडवेज स्टेशन के पास एक होटल में कमरा लिया था. तभी से वह होटल के कमरे में रुका हुआ था. विकास की बहन ने कई बार विकास को फोन किया लेकिन फोन नहीं उठा. इसके बाद उसने होटल मालिक को फोन किया.

हल्द्वानी के होटल में रुका था विकास: होटल मालिक ने कमरे में जाकर देखा तो कमरा अंदर से बंद था. इसके बाद कर्मचारियों ने दूसरी चाभी से कमरा खोला. कमरे के अंदर विकास बेड पर बेहोशी की हालत में पड़ा था. इसकी सूचना होटल कर्मचारियों ने तत्काल पुलिस को दी. जिसके बाद पहुंची पुलिस विकास को बेस अस्पताल ले गई. बेस अस्पताल के डॉक्टर ने विकास को मृत घोषित कर दिया.

मौत के कारण का नहीं चला पता: पुलिस ने विकास के परिजनों को इसकी सूचना दे दी है. फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हल्द्वानी कोतवाली प्रभारी हरेंद्र चौधरी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा. होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है. पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
ये भी पढ़ें: उत्तरकाशी होमस्टे में युवती की संदिग्ध मौत की जांच के लिए SIT गठित, भारी हंगामे के बाद हुआ अंतिम संस्कार

ABOUT THE AUTHOR

...view details