रामनगर: नैनीताल जिले में रामनगर वन प्रभाग क्षेत्र की कालाढुंगी रेंज से वन विभाग की टीम ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया. तीनों लोगों पर आरोप है कि उन्होंने हिरण का शिकार किया है. तीनों के पास वन विभाग की टीम को हिरण का मांस भी मिला है. तीनों ने जंगल में ही दावत उड़ाने की तैयारी थी, लेकिन उससे पहले उन्हें वन विभाग की टीम ने दबोच लिया.
डीएफओ रामनगर वन प्रभाग दिगांत नायक ने बताया कि वन विभाग की एसओजी टीम को सूचना मिली थी कि कोटाबाग क्षेत्र में हिरण को गोली से मारा गया है, इसके बाद से टीम इस मामले की जांच कर रही थी. सूचना के आधार पर ही वन विभाग की टीम ने कोटाबाग क्षेत्र के तलिया गांव से तीन लोगों को हिरण के मांस के साथ गिरफ्तार किया.
पढ़ें-एम्स ऋषिकेश परिसर में डॉक्टर के फ्लैट से लाखों की चोरी, हाई सिक्योरिटी पर उठे सवाल