उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रामनगर में हिरन का गोली मारकर किया शिकार, दावत उड़ाने की थी तैयारी, तभी... - उत्तराखंड लेटेस्ट न्यूज

hunting deer in Ramnagar रामनगर वन प्रभाग क्षेत्र में हिरन के शिकार का मामला सामने आया है. वन विभाग की टीम ने तीन लोगों को बंदूक और हिरन के मास के साथ गिरफ्तार किया है. तीनों हिरन की हत्या के बाद दावत उड़ाने की तैयारी कर रहे थे. crime news Ramnagar

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 7, 2023, 2:24 PM IST

रामनगर: नैनीताल जिले में रामनगर वन प्रभाग क्षेत्र की कालाढुंगी रेंज से वन विभाग की टीम ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया. तीनों लोगों पर आरोप है कि उन्होंने हिरण का शिकार किया है. तीनों के पास वन विभाग की टीम को हिरण का मांस भी मिला है. तीनों ने जंगल में ही दावत उड़ाने की तैयारी थी, लेकिन उससे पहले उन्हें वन विभाग की टीम ने दबोच लिया.

डीएफओ रामनगर वन प्रभाग दिगांत नायक ने बताया कि वन विभाग की एसओजी टीम को सूचना मिली थी कि कोटाबाग क्षेत्र में हिरण को गोली से मारा गया है, इसके बाद से टीम इस मामले की जांच कर रही थी. सूचना के आधार पर ही वन विभाग की टीम ने कोटाबाग क्षेत्र के तलिया गांव से तीन लोगों को हिरण के मांस के साथ गिरफ्तार किया.
पढ़ें-एम्स ऋषिकेश परिसर में डॉक्टर के फ्लैट से लाखों की चोरी, हाई सिक्योरिटी पर उठे सवाल

डीएफओ रामनगर वन प्रभाग दिगांत नायक ने मुताबिक टीम ने दो घरों में छापा मारा था. मोहन सिंह के घर से 2 किलो मांस मिला है, जिसमें हिरण की प्रजाति के बॉडी पार्ट्स थे, जिसके बाद टीम ने मोहन सिंह और उसके बेटे मनीष रावत को गिरफ्तार कर लिया.

वहीं दूसरा छापा प्रताप राम निवासी पतलिया कोटाबाग के घर में मारा गया. प्रताप राम के घर से 4 किलो से ज्यादा मांस बरामद हुआ है. टीम ने उसे भी गिरफ्तार किया. प्रताप राम के घर से एक नाली बंदूक भी मिली है, जिससे शिकार किया गया था. तीनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details