हल्द्वानी: तराई केंद्रीय वन विभाग की टीम ने एक आरा मशीन पर छापेमारी की है. इसी बीच भारी मात्रा में सागौन की बेशकीमती लकड़ी बरामद की गई है. बताया जा रहा है कि पकड़ी गई सागौन की लकड़ी की कीमत ₹200000 से अधिक है. बहरहाल पूरे मामले में वन विभाग की टीम कानूनी कार्रवाई कर रही है.
सागौन के काटे गए थे पेड़:प्रभागीय वनाधिकारी तराई केंद्रीय वन विभाग हिमांशु बंगड़ी बताया कि अवैध पातन और अवैध शिकार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत वन क्षेत्राधिकार के नेतृत्व में कालाढूंगी के बोर कमोला बीट प्लॉट संख्या 5 में सागौन के दो वृक्षों के अवैध पातन होने पर बैल पड़ाव स्थित एक आरा मशीन में छापा मारा गया है. आरा मशीन से पातन हुई सागौन की लकड़ी बरामद की गई. उन्होंने बताया कि सागौन के हरे पेड़ को काटकर आरा मशीन में ले जाया गया था.