उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के सुल्तान गेस्ट हाउस में कर्मचारी की करंट लगने से मौत, संविदा पर था तैनात - रामनगर क्राइम न्यूज

Employee died in ramnagar कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व के धनगढ़ी स्थित सुल्तान गेस्ट हाउस में संविदा पर तैनात एक कर्मचारी की करंट लगने से मौत होने का मामला सामने आया है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 27, 2023, 1:01 PM IST

Updated : Jul 27, 2023, 1:38 PM IST

सुल्तान गेस्ट हाउस में कर्मचारी की करंट लगने से मौत

रामनगर: बुधवार देर रात कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के धनगढ़ी स्थित सुल्तान गेस्ट हाउस में संविदा पर तैनात एक कर्मचारी की सरकारी आवास में बिजली का करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई है. विभाग द्वारा घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी गई. पुलिस भी मामले की जानकारी में जुट गई है.

करंट लगने से कर्मचारी की मौत: बताया जाता है कि 28 वर्षीय धनपाल सिंह नेगी ग्राम कांडी मल्ली नैनीडांडा ब्लॉक निवासी था. बुधवार को अपने घर से वापस ड्यूटी पर आया था. उसके साथ काम करने वाले उसके भाई तेजपाल सिंह ने बताया कि दोनों ही कल ही ड्यूटी पर आए थे. जब वह आवास में नहा रहा था, तो उसे करंट लगने का आभास हुआ. उसने तुरंत आवाज देते हुए धनपाल को करंट आने की बात कही.
ये भी पढ़ें:देहरादून में उफनते नाले में बहा व्यक्ति, पुलिया पार करते समय हुआ हादसा, सर्च ऑपरेशन जारी

कपड़े सुखाने के तार में आया करंट: तेजपाल सिंह ने बताया कि कमरे के बाहर लगा एक तार, जिसमें वह कपड़े सुखाते थे, उसमें करंट आने से धनपाल उसमें चिपक गया. साथी द्वारा उसे बचाने का प्रयास किया गया, लेकिन वह नाकाम रहे. घटना के बाद कर्मचारियों द्वारा धनपाल को रामनगर के सरकारी अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, आज पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को शव सौंप दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें:बरसाती गदेरे में पैर फिसलने से तीन बच्चे खाई में गिरे, जुड़वां भाइयों की मौत, तीसरा गंभीर रूप से घायल

Last Updated : Jul 27, 2023, 1:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details