उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काेचिंग से घर लौट रहे छात्र पर नकाबपोश बदमाशों ने किया धारदार हथियार से हमला, गंभीर घायल - Haldwani crime news

Haldwani student attacked हल्द्वानी में कोचिंग से घर लौट रहे छात्र पर कुछ नकाबपोश बदमाशों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया. जिससे छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया. नकाबपोश बदमाश युवक को मरा समझकर मौके से फरार हो गए. वहीं घायल छात्र का हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 13, 2023, 10:05 AM IST

हल्द्वानी:लालकुआं कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कोचिंग से घर जा रहे छात्र पर अज्ञात युवकों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजनों ने घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. फिलहाल युवक के पिता के तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी युवकों की तलाश तेज कर दी है. वहीं छात्र का हल्द्वानी एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है.

लालकुआं थाना क्षेत्र अंतर्गत हल्दूचौड़ के गोपीपुरम निवासी हल्दूचौड़ व्यापार मंडल के अध्यक्ष खीम सिंह बिष्ट का 12वीं में पढ़ने वाला पुत्र हर्षित बिष्ट शिवालिक पुरम से ट्यूशन पढ़कर घर को जा रहा था. छात्र जैसे ही हाईवे को पार कर रेलवे लाइन व हाईवे के बीच के जंगल में पहुंचा तो वहां पहले से ही घात लगाए चार नकाबपोश युवकों ने उसे घेर लिया. लात घूंसों से पिटाई के बाद धारदार हथियार से हमला कर दिया. जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. हमलावर छात्र हर्षित को मरा हुआ समझकर मौके से फरार हो गए.छात्र के घर पहुंचने में देर होने पर पिता खीम सिंह बिष्ट उसे ढूंढने गए तो वह रास्ते में गिरा हुआ मिला.
पढ़ें-मामूली विवाद पर दो दोस्तों में हुई मारपीट, इलाज के दौरान एक की मौत

इसके बाद परिवार वाले घायल अवस्था में उसको हल्द्वानी अस्पताल ले गए, जहां उसका उपचार चल रहा है. छात्र के पिता हल्दूचौड़ स्थित पुलिस चौकी पहुंचे, उनके साथ दर्जनों ग्रामीणों व व्यापारियों ने पुलिस से आरोपियों को जल्द पकड़ने की मांग की. पिता का आरोप है कि कुछ युवकों से पूर्व में विवाद हुआ था, आशंका जताई जा रही है कि उन्हीं युवकों ने छात्र पर हमला किया होगा.ग्रामीणों का कहना था कि क्षेत्र में इस तरह की घटनाओं से ग्रामीणों में डर का माहौल है. पुलिस ने छात्र के पिता खीम सिंह की तहरीर पर कार्रवाई शुरू कर दी है. चौकी इंचार्ज सोमेंद्र सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details