उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शेर नाला में बहे वाहन चालक का शव हुआ बरामद, कल हुआ था हादसा - उत्तराखंड में हो रही तेज बारिश

driver drowned in sher nala शेर नाले में बहे वाहन चालक का शव एसडीआरएफ ने रैखाल खत्ता चोरगलिया के पास नाले से बरामद किया है. नाले में तेज बहाव आने के कारण चालक आज सुबह तड़के नाले में बह गया था.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 8, 2023, 7:04 PM IST

हल्द्वानी: चोरगलिया थाना क्षेत्र के शेर नाले में बहे छोटा हाथी वाहन चालक का शव पुलिस और एसडीआरएफ ने रैखाल खत्ता चोरगलिया के पास नाले से बरामद किया है. शव बरामद होने के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है. घटना से कई किलोमीटर दूर चालक का शव बरामद किया गया है.

बता दें कि मंगलवार देर सुबह करीब 3 बजे छोटा हाथी वाहन चालक त्रिलोक सिंह और विनोद जोशी छोटा हाथी वाहन से सितारगंज से हल्द्वानी की ओर जा रहे थे, तभी शेर नाला पार करने के दौरान छोटा हाथी वाहन पानी के तेज बहाव में फंस गया. इस दौरान वाहन में बैठे चालक त्रिलोक सिंह व विनोद जोशी वाहन को वहीं खड़ा कर नाले को पैदल पार कर आगे चले गए थे. इस दौरान चालक त्रिलोक का मोबाइल छोटा हाथी में रह जाने के कारण वापस मोबाइल लेने के लिए जाते समय अचानक तेज पानी आ गया और चालक त्रिलोक सिंह शेर नाले में बह गया.

शेर नाला में बहे वाहन चालक का शव हुआ बरामद

सूचना मिलने के बाद पुलिस और एसटीएफ की टीम चालक की तलाश में जुटी हुई थी, तभी एसडीआरएफ की टीम ने घटनास्थल से करीब 5 किलोमीटर दूर सर्च ऑपरेशन चलाकर त्रिलोक सिंह का शव रैखाल खत्ता चोरगलिया के पास नाले से बरामद किया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.

ये भी पढ़ें:रामनगर में गर्भवती महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, दहेज प्रताड़ना का आरोप

एसपी सिटी हरबंस सिंह का कहना है कि लोगों को बार-बार हिदायत दी जा रही है कि नदी नाले पार करने के दौरान सावधानी बरतें और नाले में पानी आने के दौरान उसको पार करने की कोशिश न करें, लेकिन उसके बावजूद भी लोग जान जोखिम डालकर नाले पार कर रहे हैं. पुलिस प्रशासन चेतावनी बोर्ड भी जारी किया है, उसके बावजूद भी लोग मान नहीं रहे हैं.

ये भी पढ़ें:रात में गाय से टकराया बाइक सवार, पानी भरे खेत में जा गिरा, सुबह तक हो गई मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details