उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Uttarakhand Crime: रामनगर में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शिक्षक का शव, विकासनगर में शक्ति नहर में डूबा युवक

रामनगर रोडवेज परिसर में शुक्रवार देर रात मिले शव की पहचान हो गई है. शव की शिनाख्त ग्राम मझरा पीरूमदारा निवासी शिक्षक विरेंद्र कुमार के रूप में हुई है. वीरेंद्र कुमार अल्मोड़ा जिले के मरचूला प्राथमिक विद्यालय में टीचर थे. शिक्षक वीरेंद्र कुमार की मौत कैसे हुई, इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद होगा.

Uttarakhand Crime
रामनगर समाचार

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 26, 2023, 3:07 PM IST

रामनगर: रोडवेज परिसर में शुक्रवार की देर रात एक शिक्षक का शव मिलने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया. रोडवेज स्टेशन पर एक व्यक्ति का शव पड़ा देख आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.

रामनगर में शिक्षक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला

रोडवेज परिसर में मिला शिक्षक का शव: रामनगर के ग्राम मझरा पीरूमदारा निवासी वीरेंद्र कुमार अल्मोड़ा जनपद के सल्ट क्षेत्र स्थित मरचूला प्राथमिक विद्यालय में अध्यापक के पद पर तैनात थे. बताया जाता है कि शुक्रवार की देर रात उनका शव रामनगर स्थित रोडवेज परिसर में संदिग्ध अवस्था में पड़ा हुआ था. आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव की तलाशी ली तो उसकी जेब में मिले आधार कार्ड से उनकी शिनाख्त हुई.

मरचूला प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक थे वीरेंद्र कुमार: इसके बाद पुलिस ने घटना की जानकारी उनके परिजनों को दी. पुलिस द्वारा शनिवार को शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा. वहीं उनके परिजन व्यास कुमार ने बताया कि देर रात हमें पुलिस द्वारा सूचना दी गयी थी.
ये भी पढ़ें: नाले में मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

शक्ति नहर में डूबे युवक का शव बरामद:विकासनगर कीडाकपत्थर पुलिस चौकी द्वारा एसडीआरएफ टीम को सूचित किया गया कि एक व्यक्ति डाकपत्थर क्षेत्र के अंतर्गत शक्ति नहर में डूब गया है. जिसकी सर्चिंग के लिए एसडीआरएफ की आवश्यकता है. सूचना प्राप्त होते ही एसडीआरएफ टीम एसआई सुरेश तोमर के के नेतृत्व में तत्काल घटनास्थल पर पहुंची. एसडीआरएफ की डीप डाइविंग टीम द्वारा तुरन्त कार्रवाई करते हुए डूबे हुए व्यक्ति की सर्चिंग के लिए ऑपरेशन चलाया गया. एसडीआरएफ ड्राइविंग टीम द्वारा संभावित स्थानों पर की गईं सर्चिंग के दौरान युवक का शव शक्ति नहर से बाहर निकला गया. मृतक की पहचान आमिर खान उम्र 30 वर्ष पुत्र आयूब निवासी सिंहगनीवाला सेलाकुई देहरादून के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें: विकासनगर में टोंस नदी में डूबने से किशोर की मौत, दोस्तों संग गया था घूमने

ABOUT THE AUTHOR

...view details