उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बाघ की मौत के मामले में कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज - Tiger Died in Accident

Tiger Died in Accident रुद्रपुर-हल्द्वानी राेड पर सड़क हादसे में बाघ की मौत के बाद केंद्रीय वन प्रभाग ने कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. बताया जा रहा है कि हरिमोहन बैंक में ड्यूटी करने के बाद अपनी कार से घर लौट रहा था, तभी रास्ते में उसकी कार सड़क पार कर रहे बाघ से टकरा जाती है. हादसे में बाघ की मौके पर मौत हो गई.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 8, 2024, 6:50 AM IST

हल्द्वानी:रुद्रपुर-हल्द्वानी मार्ग तराई केंद्रीय वन प्रभाग के टांडा जंगल के समीप कार की टक्कर से बाघ की मौत हो गई थी. वहीं बाघ की मौत मामले में तराई केंद्रीय वन प्रभाग ने कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं बाघ का पोस्टमार्टम करने के बाद वन विभाग की टीम ने शव को दफना दिया है.डीएफओ तराई केंद्रीय वन प्रभाग हिमांशु बागरी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही बाघ की मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा. फिलहाल आगे की कार्रवाई जारी है.

कार से टकराने के बाद हुई थी बाघ की मौत:वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक शनिवार रात कटघरिया हल्द्वानी निवासी हरिमोहन बैंक में ड्यूटी करने के बाद अपनी कार से घर लौट रहा था. इस दौरान रात करीब आठ बजे रुद्रपुर हल्द्वानी मार्ग नैनीताल हाईवे पर टांडा जंगल के पास उसकी कार सड़क पार कर रहे एक बाघ से टकरा गई. इससे नर बाघ की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि हादसे में कार चालक घायल हो गया था. घटना में कार भी क्षतिग्रस्त हुई थी.
पढ़ें-रुद्रपुर-हल्द्वानी हाईवे पर सड़क हादसे में बाघ की मौत, कार सवार एक व्यक्ति घायल

चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज:सूचना मिलने पर पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पहुंची और बाघ के शव को अपने कब्जे में ले लिया. डीएफओ तराई केंद्रीय वन प्रभाग हिमांशु बागरी ने बताया कि रविवार को बाघ का पोस्टमार्टम करने के बाद शव दफना दिया गया. जबकि कार चालक के खिलाफ वन्यजीव अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा. मुकदमा दर्ज करने के बाद वन विभाग द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details