रामनगरःनैनीताल के रामनगर में देर रात तेज रफ्तार कार का कहर देखने को मिला. जहां चालक ने रॉन्ग साइड में कार दौड़ा दी. जिसकी टक्कर 3 लोग घायल हो गए. घायलों में एक बच्चा भी शामिल है. जबकि, एक शख्स की हालत गंभीर होने पर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. उधर, पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक, बीती देर रात करीब 9 बजे रामनगर रानीखेत रोड पर बस अड्डे के सामने सब्जी रेहड़ी संचालक अमित चंद्र सब्जी बेच रहे थे. उनके पास से शांति नेगी, सिद्धार्थ नेगी और परविंदर सब्जी खरीद ही रहे थे कि तभी रॉन्ग साइड से तेज गति में ऑल्टो कार संख्या UK 04 AD 7621 आई गई. कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि सब्जी खरीद रहे लोगों संभलने का मौका तक नहीं मिला.
ये भी पढ़ेंःसोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय परिसर के हॉस्टल में छात्र की मौत, विवि प्रशासन में हड़कंप