पिथौरागढ़: जनपद के थाना जाजरदेवल से रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. दरअसल यहां एक व्यक्ति ने अपने छोटे भाई की पत्नी के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी जेठ को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की है.
पुलिस के मुताबिक ग्राम मढ़सौन, सौनपट्टी निवासी एक महिला द्वारा थाना जाजरदेवल में तहरीर दी गई कि 13 जुलाई को जेठ द्वारा घर में घुसकर उसके साथ दुष्कर्म किया है. साथ ही आरोपी ने पीड़िता को धमकी दी कि अगर वो इस संबंध में किसी को बताएगी तो उसे जान से मार दिया जाएगा. पीड़िता ने अपने साथ हुई घटना की जानकारी मायके पक्ष को दी. वहीं, जब मायके पक्ष ने आरोपी से पूछताछ की तो, उसने उनको भी जान से मारने की धमकी दी.
शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने पूरे मामले में जांच पड़ताल शुरू की और आरोपी जेठ को सौनपट्टी से गिरफ्तार किया. साथ ही उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया है. वहीं, थाना प्रभारी जाजरदेवल प्रकाश चंद्र पांडे ने बताया कि आरोपी जेठ को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है, जहां से न्यायालय के आदेश के बाद जेल भेजने की कार्रवाई की गई है.