रामनगर: नैनीताल जिले के रामनगर वन प्रभाग के अंतर्गत कालाढूंगी क्षेत्र में गुलदार ने एक 4 वर्षीय बच्ची को अपना निवाला बनाया. जिसके बाद लोगों में खौफ का माहौल है. वहीं घटना के बाद वन विभाग ने गुलदार को पकड़ने के लिए रेस्क्यू अभियान तेज कर दिया है.
घर के आंगन में खेल रही 4 साल बच्ची को गुलदार ने बनाया निवाला, लोगों में आक्रोश - Ramnagar latest news
Ramnagar Leopard Terror रामनगर में गुलदार ने घर के आंगन में खेल रही चार साल की बच्ची को अपना निवाला बनाया है. बच्ची की मौत के बाद लोगों में वन विभाग के खिलाफ खासा रोष है. लोगों का कहना है कि गुलदार आए दिन क्षेत्र में दिखाई दे रहा है, सूचना देने के बाद भी वन विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Nov 3, 2023, 6:56 AM IST
बता दें कि रामनगर वन प्रभाग के अंतर्गत पड़ने वाले कालाढूंगी रेंज के नगर पंचायत के वार्ड 1 में शाम को घर के आंगन में खेल रही एक 4 वर्षीय बच्ची पर गुलदार ने घात लगाकर हमला कर दिया. गुलदार बच्ची को घसीटता हुआ काफी देर ले गया, परिजनों के शोर करने पर गुलदार बच्ची को छोड़कर जंगल की ओर भाग गया.आनन-फानन में परिजन घायल बच्ची को कालाढूंगी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं बच्ची की मौत के बाद लोगों में वन विभाग के खिलाफ खासा आक्रोश है.
पढ़ें-हरिद्वार के भेलवासी सावधान! घूम रहा है गुलदार, वीडियो वायरल
लोगों ने कहा कि गुलदार की धमक लंबे समय से बनी हुई है और पूर्व में सूचना देने के बाद भी वन विभाग द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. जिसका नतीजा है कि गुलदार ने घर के आंगन में खेल रही बच्ची को अपना निवाला बनाया. बताया जा रहा है कि अभी भी गुलदार आबादी के आसपास ही है. वन विभाग की टीम मौके पर फायर कर गुलदार को आबादी से दूर करने के साथ ही गश्त कर रही है. वहीं मृतक बच्ची का नाम गौरी गैड़ा (4) पुत्री राजेन्द्र गैड़ा, निवासी वार्ड नंबर1 थाना कालाढूंगी है.