उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

इरम खान मौत मामले का पुलिस ने किया खुलासा, फरार दोस्त मुरादाबाद से गिरफ्तार - इरम खान हत्या मामले में आरोपी गिरफ्तार

Iram Khan Murder Case मुरादाबाद निवासी महिला पर्यटक इरम खान हत्या मामले में नैनीताल पुलिस ने आरोपी मोहम्मद गुलजार को गिरफ्तार कर लिया है. सीओ विभा दीक्षित के मुताबिक इरम की मौत जहरीला पदार्थ खाने से हुई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 20, 2023, 10:34 PM IST

Updated : Aug 20, 2023, 10:58 PM IST

नैनीताल: महिला पर्यटक इरम खान हत्या मामले में नैनीताल पुलिस ने रविवार को खुलासा करते हुए आरोपी को मुरादाबाद से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है. वहीं ऋषिकेश में लक्कड़घाट रोड पर एक ज्वैलर्स शॉप से करीब 4,00000 रुपये के गहनों की चोरी मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही चोरी किए गए आभूषण भी बरामद किए गए हैं.

होटल के कमरे में इरम खान का शव हुआ था बरामद:बीते एक अगस्त को तल्लीताल हल्द्वानी रोड स्थित एक होटल के कमरे से मुरादाबाद निवासी इरम खान का शव बरामद हुआ था, लेकिन उसके साथ आया युवक मौके से फरार था. जिसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा और पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को शव सौंप दिया था. मृतिका की बहन फरहीन वारसी की ओर से थाने में तहरीर देकर मोहम्मद गुलजार और उसके तीन साथियों पर अपहरण और हत्या का आरोप लगाया गया था.

20 दिन बाद पुलिस को मिली बिसरा रिपोर्ट:जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी. पुलिस आरोपी की तलाश मुरादाबाद में कर रही थी, तभी वह अपनी वकील साथी को लेकर तल्लीताल थाने पहुंचा, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के कारण स्पष्ट नहीं होने और आरोपित के विरुद्ध कोई साक्ष्य मौजूद नहीं होने के कारण पुलिस ने गिरफ्तारी नहीं की. मौत के कारणों की जांच के लिए बिसरा को रुद्रपुर लैब भेजा गया. 20 दिन बाद पुलिस को बिसरा रिपोर्ट मिल गई है.

ये भी पढ़ें:मुरादाबाद से बहला फुसला कर नैनीताल लाया, होटल में कर दी हत्या, युवती की मां ने लगाए गंभीर आरोप

जहरीले पदार्थ से इरम की हुई मौत:सीओ विभा दीक्षित ने बताया कि बिसरा रिपोर्ट में जहरीले पदार्थ से महिला की मौत होने की पुष्टि हुई है. मामले के आरोपी मोहम्मद गुलजार को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें:लक्सर में ट्रेन से कटकर एक की मौत, दूसरे को सांप ने काटा

Last Updated : Aug 20, 2023, 10:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details