हल्द्वानी: लालकुआं हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर लालकुआं फ्लाईओवर के पास कोचिंग जा रहे बाइक सवारों को अनियंत्रित डंपर ने टक्कर मार दी है. जिससे छात्र-छात्रा गंभीर रूप से जख्मी हो गए है. घटना के बाद घायलों को इलाज के लिए एसटीएच अस्पताल भेजा गया है, जहां डॉक्टरों ने दोनों की हालत चिंताजनक बताई है. बहरहाल परिजनों को भी इस संबंध में सूचना दे दी गई है.
कोचिंग जा रहे छात्रों की बाइक को डंपर ने मारी टक्कर:कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक डीआर वर्मा ने बताया कि लालकुआं से हल्दूचौड़ की ओर कोचिंग पढ़ने जा रहे छात्र-छात्रा की बाइक जैसे ही फ्लाईओवर पर पहुंची, तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने उन्हें टक्कर मार दी. जिससे वह घायल हो गए. घटना के बाद राहगीरों की मदद से 112 सेवा और एंबुलेंस के जरिए उन्हें सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा गया है. उन्होंने बताया कि फिलहाल छात्र-छात्रा बोलने की स्थिति में नहीं है.