रामनगरःउभरते हुए क्रिकेटर अनुज रावत ने फ्रंटलाइन में ड्यूटी दे रहे पुलिसकर्मियों को एक लाख रुपये की फेसशील्ड वितरित की. इन फेसशील्डों को अनुज ने अपने परिवार के साथ रामनगर कोतवाली में सौंपा.
बता दें कि उभरते हुए क्रिकेटर और रामनगर के रूपपुर गांव के निवासी अनुज रावत ने फ्रंटलाइन में ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों को एक लाख की सहायता प्रदान की थी. इस बजट से पुलिसकर्मियों के लिए फेसशील्ड खरीदे गए. जिसका क्रिकेटर अनुज रावत और उनके माता-पिता के हाथों फ्रंटलाइन में काम कर रहे पुलिस कर्मियों को वितरण किया गया.