रामनगर:पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कप्तान अनिल कुंबले की कंपनी टैनविक स्पोर्टस एजुकेशन ने क्रिकेट समर कैंप लगाया. इस समर कैंप में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के कोच हेमंत रतन ने स्कूली बच्चों को क्रिकेट के गुर सिखाए. साथ ही भारतीय अंडर-19 के कप्तान अनुज रावत भी मौजूद रहे.
रामनगर के एक निजी स्कूल में भारत के प्रसिद्ध लेग स्पिनर अनिल कुंबले टैनविक स्पोर्ट्स एजुकेशन ने क्रिकेट समर कैंप लगाया है. इस कैंप में पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली के कोच हेमंत रतन ने भी भाग लिया. साथ ही हेमंत रतन बीसीसीआई के ऑल लेवल के कोच हैं. कोच हेमंत रतन रामनगर के रहने वाले अनुज रावत के भी कोच हैं, जो इस समय भारतीय अंडर-19 टीम के कप्तान हैं. एक निजी स्कूल के मैदान में 30 मई तक चलने वाले इस समर क्रिकेट कैंप में हेमंत रतन ने स्कूली बच्चों को बैटिंग और बॉलिंग के गुर सिखाए.