नैनीताल: शुक्रवार को धनियाकोट गांव के श्मशान घाट के विश्राम गृह की छत गिर गई. जिसमें 2 लोग दबकर गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने घायलों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला. जिसके बाद उन्हें उपचार के लिए नजदीक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां से एक घायल ही हालत को देखते हुए उसे हल्द्वानी हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.
बता दें कि धनियाकोट गांव के श्मशान घाट में पंचायत निधि से शव विश्राम गृह का निर्माण किया जा रहा था. आज विश्राम गृह का काम देखने पहुंचे ठेकेदार और उसके साथी के ऊपर छत गिर गई. जिसमें दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.