उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सावधान: भवाली राष्ट्रीय राजमार्ग में पड़ी दरारें, संभल कर करें यात्रा - नैनीताल हिंदी समाचार

भवाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर भूस्खलन हो रहा है, जिससे मोटर मार्ग पर दरारें पड़ने लगी हैं. ऐसे में इस राजमार्ग से गुजरने वाले स्थानीय लोगों और पर्यटकों की जान पर खतरा मंडराने लगा है.

Nainital
नैनीताल के भवाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर पड़ी दरारें

By

Published : Jul 3, 2021, 7:52 PM IST

Updated : Jul 3, 2021, 8:02 PM IST

नैनीताल: सरोवर नगरी नैनीताल के बलिया नाला क्षेत्र में हो रहे भूस्खलन का असर अब नैनीताल-भवाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी पड़ने लगा है. भूस्खलन की वजह से भवाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर काफी बड़ी-बड़ी दरारें पड़ गई हैं. इससे इस राजमार्ग पर आवागमन करने वाले यात्रियों और स्थानीय लोगों की जान को खतरा हो सकता है.

नैनीताल के भवाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर पड़ी दरारें

स्थानीय निवासी नीरज बताते हैं कि उन्होंने इस समस्या को विभाग के समक्ष कई बार उठाया. विभाग के जिम्मेदार अधिकारी मामले का स्थाई समाधान करने के बजाए दरारों को पैच वर्क करवा के ढक देते हैं. ये कुछ दिनों बाद फिर से उखड़ने लगा है. इसका नतीजा ये है कि कुछ समय बाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर फिर से दरारें पड़ने लगी हैं. इससे राष्ट्रीय राजमार्ग से आवागमन करने वाले स्थानीय लोगों के अलावा सैलानियों की जान पर भी खतरा मंडराने लगा है.

ये भी पढ़ें: लखनऊ विवि के छात्रनेता से उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तक का सफर, जानिए धामी का राजनाथ कनेक्शन

दरअसल, भवाली राष्ट्रीय राजमार्ग नैनीताल का बेहद खास मार्ग है. यहां आने वाले सैलानी यहां के पर्यटन स्थलों जैसे कि भीमताल, सातताल, नौकुचियाताल, रामगढ़ और मुक्तेश्वर समेत अन्य पर्यटन स्थलों को देखने के लिए इसी मार्ग से हो कर गुजरते हैं. कोरोना कर्फ्यू में छूट मिलने के बाद इन दिनों नैनीताल में पर्यटन की गतिविधियां फिर से शुरू हो चुकी हैं. ऐसे में भवाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों का दबाव भी पड़ने लगा है.

ये भी पढ़ें: धूल चेहरे पर जमी थी, BJP झाड़ती रही आईना, क्या नेतृत्व परिवर्तन से होगा विकास

इसके बावजूद भी लोक निर्माण विभाग के जिम्मेदार अधिकारी इन दरारों को ठीक कराने समेत यात्रियों की सुरक्षा को लेकर जरा भी ध्यान नहीं दे रहे हैं. वहीं, इस मामले पर नैनीताल लोनिवि के अधिशासी अभियंता दीपक गुप्ता का कहना है कि बलिया नाला क्षेत्र में हो रहे भूस्खलन की वजह से सड़क पर दरारें पड़ने लगी हैं. इन्हें समय रहते ही ठीक करने का काम किया जाएगा.

Last Updated : Jul 3, 2021, 8:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details