उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी: CPU ने कार से 5 कुंटल मावा किया बरामद, खाद्य सुरक्षा विभाग ने लिया सैंपल - CPU recovered 5 quintals khoya from car

खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने मावा का सैंपल जांच के लिए राज्य खाद्य लैब भेज दिया है. हालांकि पुलिस ने मावा वापस करते हुए कारोबारी को छोड़ दिया है.

haldwani
haldwani

By

Published : Mar 18, 2021, 12:01 PM IST

Updated : Mar 18, 2021, 12:55 PM IST

हल्द्वानी: त्योहारों का मौसम आते ही बाजार में खोवे (मावा) की डिमांड बढ़ जाती है. होली का त्योहार नजदीक है. ऐसे में मावे की आपूर्ति को देखते हुए मिलावट खोर भी सक्रिय हो चुके हैं. नैनीताल जिले के हल्द्वानी में भी सीपीयू पुलिस ने एक कार से पांच कुंटल मावा पकड़ा है. पुलिस ने कार का को कब्जे में लेते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग को मामले की सूचना दे दी है.

CPU ने कार से 5 कुंटल मावा किया बरामद.

पढ़ें:एक्शन में मंत्री गणेश जोशी, उपनल कर्मचारियों की सेवा समाप्ति का आदेश किया रद्द

खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने हल्द्वानी कोतवाली पहुंचकर मावे का सैंपल लिया और कारोबारी को मावा के साथ वापस भेज दिया. ऐसे में अगर मावे में मिलावट पाई जाती है तो लोगों के सेहत पर असर पड़ना लाजिमी है. ऐसे में खाद्य विभाग द्वारा मावा छोड़ना खाद्य विभाग की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं.

इस बारे में खाद्य सुरक्षा अधिकारी कैलाश टम्टा ने बताया कि मावें की जांच की जा रही हैं. मावे को काशीपुर से अल्मोड़ा ले जाया जा रहा था. मावे का सैंपल राज्य खाद्य लैब में भेजा गया है. सैंपल फेल होने की स्थिति में मावे कारोबारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल मावा कारोबारी को वापस दे दिया गया है.

Last Updated : Mar 18, 2021, 12:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details