हल्द्वानी:नैनीताल सीपीयू प्रभारी कमल कोरंगा ने एक बार मानवीयता दिखाई है. उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षा में 94.6 प्रतिशत अंक हासिल करने वाले मजदूर के होनहार बेटे गजेंद्र चिलवाल को कमल कोरंगा ने आइपैड सौंपा है, जिसके बाद गजेंद्र और उनके परिवार के चेहरे पर मुस्कान आ गई है.
बता दें, हरगोविंद सुयाल विद्या मंदिर में 10वीं में पढने वाले गजेंद्र चिलवाल के पिता राजमिस्त्री का काम करते हैं. वर्तमान में वह बीमार होने के चलते परिवार की आर्थिक स्थिति काफी खराब हो चुकी है. परिजन पढ़ाई के लिए एंड्रॉयड फोन खरीदने में असमर्थ थे, जिसको लेकर सोशल मीडिया में पोस्ट देखने के बाद सीपीयू प्रभारी कमल कोरंगा ने छात्र गजेंद्र को एंड्रॉयड फोन ना देकर आईपैड गिफ्ट किया है.
इसके साथ ही सीपीयू इंचार्ज ने भविष्य में और भी सहायता का आश्वासन दिया है. गरीब परिवार से आने वाले गजेंद्र का सपना है कि वह आगे जाकर आईएएस बने. बता दें, गजेंद्र उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं में 94.6 फीसदी अंक हासिल कर स्कूल में दूसरा स्थान हासिल किया है. स्कूल बंद होने के चलते ऑनलाइन पढ़ाई हो रही है, जिसके चलते गजेंद्र को काफी दिक्कत हो रही थी. गजेंद्र को आईपैड मिलने के बाद वह काफी खुश हैं और मेहनत से अपनी पढ़ाई भी कर रहे हैं.