नैनीताल:जिले के कोविड प्रभारी मंत्री बंशीधर भगत ने शुक्रवार को जिले के सभी अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में प्रशासनिक और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान भगत ने जिले में सभी पर्याप्त सुविधाएं और बेहतर इलाज करने के निर्देश दिए.
कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने कहा कि नैनीताल जिले में ऑक्सीजन और रिफिलिंग की भारी कमी है. इसको देखते हुए उधमसिंह नगर से भी ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है. जिसके लिए अधिकारियों को सचेत रहना होगा. नैनीताल जिले में अभी 4784 लोग होम आइसोलेशन में हैं. बंशीधर भगत ने कहा कि बिना आरटीपीसीआर टेस्ट और चेकिंग के बिना कोई भी बाहरी व्यक्ति नैनीताल जिले में प्रवेश नहीं कर पाएगा. इसको देखते हुए अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. साथ ही अस्पतालों में लगातार व्यवस्थाएं बढ़ाई जा रही हैं. निजी अस्पतालों को भी अलर्ट पर रखा गया है.
बंशीधर भगत ने कहा है कि ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए शासन में बात हुई है, जहां से 1000 सिलेंडर उपलब्ध कराए जाने की बात कही गई है. इसके अलावा उधम सिंह नगर से 500 ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध होने जा रहे हैं, जिससे कि ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी को पूरा किया जाएगा. इसके अलावा मंत्री बंशीधर भगत ने श्मशान घाटों पर भी पर्याप्त लकड़ी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं.