नैनीतालःहल्द्वानी के बहुचर्चित रिटायर्ड कर्नल की मां और पत्नी की हत्या के मामले में नैनीताल जिला न्यायालय ने आखिरकार सजा सुना दी है. नैनीताल जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुजाता सिंह की अदालत ने दो दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. साथ ही दोनों दोषियों को 50-50 हजार रुपए का अर्थदंड भी देना होगा.
गौर हो कि 16 फरवरी 2017 को हल्द्वानी के डहरिया में रिटायर्ड कर्नल डीके शाह की मां शांति देवी (उम्र 82 वर्ष) और पत्नी प्रेरणा (उम्र 55 वर्ष) की निर्मम हत्या कर दी गई थी. हत्या का आरोप डीके शाह के पूर्व बटमैन महेंद्र नाथ गोस्वामी पुत्र स्व शिवनाथ गोस्वामी निवासी छडेल और कारपेंटर अख्तर अली पुत्र मिर्जा निवासी हरोड़ थाना आजिम नगर हॉल गौला गेट हल्द्वानी लगा था.
आरोपी महेंद्र नाथ गोस्वामी और अख्तर अली लूट के इरादे से डीके शाह के घर में घुसे थे. जहां उन्होंने शांति देवी और प्रेरणा की हत्या कर दी थी. साथ ही घर में रखा जेवर और नकदी लूट ली थी. घटना के दिन कर्नल शाह ऋषिकेश गए थे. तभी आरोपियों ने लूट और हत्या की घटना को अंजाम दिया था. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए थे.
ये भी पढ़ेंःहत्यारे पति को आजीवन कारावास की सजा, पत्थर मारकर पत्नी को उतारा था मौत के घाट