हल्द्वानी : विशेष न्यायाधीश /अपर सत्र न्यायाधीश पॉक्सो नंदन सिंह की कोर्ट ने 6 साल की मासूम बच्ची से अश्लील हरकत करने वाले रिश्तेदार को दोषी मानते हुए सात साल की सजा सुनाई है. साथ ही कोर्ट ने 10 हजार रुपए का अर्थदंड लगाया है. पूरे मामले में कोर्ट ने गवाहों और साक्ष्यों के आधार पर सजा सुनाई गई है.
एडीजीसी फौजदारी अधिवक्ता नवीन चंद्र जोशी ने बताया मामला 10 दिसंबर 2019 के रामनगर कोतवाली क्षेत्र का है. जहां रामनगर में एक शादी समारोह के रिसेप्शन में 35 वर्षीय मानसिंह नाम के एक व्यक्ति अल्मोड़ा जनपद भतरौजखान से आया था. रिसेप्शन में रामनगर का एक परिवार भी पहुंचा था. जहां उसकी 6 वर्षीय बच्ची रिसेप्शन से अचानक लापता हो गई. परिजनों की ढूंढ खोज के बाद बच्ची को रिसेप्शन के दौरान छत के ऊपर कमरे से बरामद किया गया. जहां आरोपी बच्ची के साथ अश्लील हरकत करने की कोशिश कर रहा था. जिसे परिजनों ने आरोपी को रंगे हाथों पकड़ा.