हल्द्वानीःनाबालिग बच्ची से दुष्कर्म के आरोपी बुजुर्ग को कोर्ट ने 20 साल की सजा सुनाई है. साथ ही 10 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया है. साथ ही कोर्ट ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल को पीड़ित परिवार को 10 हजार आर्थिक सहायता देने के भी निर्देश जारी किए हैं.
शासकीय अधिवक्ता नवीन चंद्र जोशी ने बताया कि मामला 29 अक्टूबर 2018 का है. जहां मुखानी थाना क्षेत्र के रहने वाली एक 6 वर्षीय बच्ची को पास में ही रहने वाला आरोपी विजय दास रात के समय शराब के नशे में बच्ची को गोद में उठाकर छत पर ले गया. जहां बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के बाद छोड़ दिया. बच्ची आरोपी विजय दास को नाना कह कर पुकारती थी. बच्ची जब घर में डरी सहमी आई तो मां ने उससे पूछताछ की.