उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कॉर्बेट पार्क में शुरू हुई बंदर और लंगूरों की गणना, वन कर्मियों को दिया प्रशिक्षण - बिजरानी उप प्रभाग

2015 के बाद एक बार फिर से उत्तराखंड के रामनगर स्थित जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में बंदरों और लंगूरों की गणना करायी जा रही है.

ramnagar Corbett Park
बंदर और लंगूरों की गणना

By

Published : Dec 21, 2021, 3:23 PM IST

Updated : Dec 21, 2021, 3:55 PM IST

रामनगर: विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में उत्तराखंड वन विभाग के आदेश पर 2015 के बाद फिर से लंगूर और बंदरों की (count of monkeys) गणना की जा रही है. कॉर्बेट पार्क में 22 और 23 दिसंबर को प्रत्यक्ष रूप से बंदरों की गणना होगी.

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व (Corbett Tiger Reserve) में वन विभाग के आदेश के अनुसार बंदर और लंगूरों की गणना (Counting of langurs) की जा रही है. जिसके तहत आज कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में बंदरों व लंगूरों की गणना को लेकर एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है. बता दें कि अब 2015 के बाद कॉर्बेट पार्क के जंगलों में बंदर और लंगूरों का भी सही आंकड़ा पता लगाने के लिए गणना का कार्य किया जा रहा है.

बंदर और लंगूरों की गणना

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड परिवहन और रोडवेज कर्मचारी यूनियन की आज शाम बैठक, इन 6 बिंदुओं पर होगी चर्चा

गौरतलब है कि इससे पूर्व 2015 में बंदर और लंगूरओं की गणना का कार्य किया गया था. 2015 वन प्रभाग के विभिन्न रेंजों में बंदर और लंगूरों की संख्या कुछ इस प्रकार थी.

1.बिजरानी उप प्रभाग में लंगूरों की संख्या

2015 की गणना नर मादा शिशु

व्यस्क-शिशु

के बीच

अज्ञात/जिनका लिंग पाता नहीं चला कुल संख्या
लंगूर 387 652 245 259 435 1978

2. बिजरानी उप प्रभाग में बंदरों की संख्या

2015 की गणना नर मादा शिशु

व्यस्क-शिशु

के बीच

अज्ञात/जिनका लिंग पाता नहीं चला कुल संख्या बंदर 459 762 292 273 415 2201

3. कालागढ़ उप प्रभाग में लंगूरों की संख्या

2015 की गणना नर मादा शिशु

व्यस्क-शिशु

के बीच

अज्ञात/जिनका लिंग पाता नहीं चला कुल संख्या
लंगूर 556 943 506 460 464 2929

4. कालागढ़ उप प्रभाग में बंदरों की संख्या

2015 की गणना नर मादा शिशु

व्यस्क-शिशु

के बीच

अज्ञात/जिनका लिंग पाता नहीं चला कुल संख्या
बंदर 758 1247 573 689 386 3653


इस प्रकार कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में 2015 में कुल बंदर और लंगूरों की संख्या 10,761 पाई गई थी. वहीं, इस विषय में कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक राहुल कुमार ने बताया कि कॉर्बेट पार्क सहित पूरे प्रदेश में बंदरों की गणना का कार्य 22 और 23 दिसंबर को किया जा रहा है, जिसको लेकर आज वन कर्मियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन भी किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि इसमें 200 से अधिक वन कर्मियों को प्रत्यक्ष रूप से बंदरों की गणना में लगाया जाएगा. गणना के बाद जो भी डाटा आएगा, उसका एनालिसिस करके राज्य स्तर को भेज दिया जाएगा.

Last Updated : Dec 21, 2021, 3:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details