रामनगर:उत्तराखंड में लगातार बढ़ रहे मानव-वन्यजीव संघर्ष की घटनाओं को देखते हुए वन महकमा परेशान है. जिसको लेकर अब वन विभाग तेंदुओं की पहाड़ी क्षेत्रों में गणना का कार्य करने जा रहा है. जिसके बढ़ती घटनाओं पर लगाम लगाने के उपाय सुझाए जा सकें.
रामनगर: जल्द पहाड़ों में भी शुरू होगी तेंदुओं की गणना - रामनगर न्यूज
पहाड़ी क्षेत्रों में गुलदार के आतंक से लोग खौफ के साए में जीने को मजबूर हैं. वहीं अब वन विभाग तेंदुओं की पहाड़ी क्षेत्रों में गणना का कार्य करने जा रहा है.
पढ़ें:सैलानियों को आकर्षित करने के लिए बर्ड वाचिंग कैंप का होगा आयोजन, कवायद तेज
प्रमुख वन संरक्षक राजीव भरतरी ने बताया कि अब उत्तराखंड में लगभग सभी वन्यजीवों की गणना का कार्य धीरे-धीरे किया जाएगा. उन्होंने कहा कि तेंदुओं की गणना का कार्य किया गया था, जिसके नतीजे भी रिलीज किए गए थे, लेकिन वह सिर्फ उन क्षेत्रों में किया गया था जहां टाईगर हैं. जिसमें पहाड़ी क्षेत्र सम्मिलित नहीं थे. उन्होंने कहा कि वो चीफ वाइल्ड वार्डन से अपेक्षा करने हैं कि, इस साल पूर्व की भांति वन्यजीवों की गणना कराई जाए. उसमें तेंदुओं की भी पहाड़ी क्षेत्रों में गणना का कार्य किया जाए, उसके साथ अन्य वन्यजीवों की भी गणना की जाए.