उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शराब की दुकान को शिफ्ट करने के लिए पार्षदों  ने SDM को सौंपा ज्ञापन,  मनमाने रेट से भी कराया अवगत

सभासदों ने अंग्रेजी और देशी शराब की दुकानों को अन्य स्थान पर शिफ्ट करने के लिए उपजिलाधिकारी विवेक रॉय को ज्ञापन सौंपा. साथ ही ज्ञापन में शराब के मनमाने रेट वसूलने को लेकर भी अवगत कराया गया.

सभासदों ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा

By

Published : Aug 3, 2019, 3:31 PM IST

कालाढूंगी: सभासदों ने संयुक्त रूप से कालाढूंगी मुख्य बाजार में संचालित अंग्रेजी और देशी शराब की दुकानों को अन्य स्थान पर शिफ्ट करने के लिए उपजिलाधिकारी विवेक रॉय को ज्ञापन सौंपा. साथ ही ज्ञापन में शराब के मनमाने रेट वसूलने को लेकर भी अवगत कराया गया.

सभासदों ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा

बता दें कि नगर पंचायत के 6 सभासदों ने मुख्य बस स्टैंड कालाढूंगी से अंग्रेजी और देशी शराब की दुकानों को दूसरे स्थान पर शिफ्ट किये जाने की मांग को लेकर एसडीएम को ज्ञापन दिया. वहीं सभासदों का कहना है कि वर्तमान में जहां पर शराब की दुकानों को खोला गया है वे पब्लिक-प्लेस हैं. जहां से महिलाएं और बच्चे रोजाना आवाजाही करते हैं. शराब की दुकानें होने से आये दिन शराब पीने वाले लोग उन्हें परेशान करते हैं. सभासदों का ये भी कहना है कि इससे पहले भी ये बात उपजिलाधिकारी के संज्ञान में लाई जा चुकी है, लेकिन मामला सिफर ही रहा.

सभासदों ने उपजिलाधिकारी से जल्द सख्त कार्रवाई की मांग की है. साथ ही कहा कि उनकी मांगों पर गौर नहीं हुआ तो वे उग्र आंदोलन के लिए विवश होंगे.वहीं उपजिलाधिकारी विवेक रॉय का कहना है कि सभासदों के द्वारा ज्ञापन दिया गया है. इस मामले की जांच कर जल्द ही उचित कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने आगे कहा कि शराब के ओवर रेट पर बिक्री को लेकर आबकारी विभाग के साथ मिलकर जांच की जाएगी.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details