हल्द्वानी:नगर निगम हल्द्वानी की बोर्ड बैठक आज हंगामेदार रही. पार्षदों ने बैठक शुरू होते ही हंगामा कर दिया. विपक्ष के पार्षदों ने निगम प्रशासन पर भ्रष्टाचार और बंदरबांट का आरोप लगाया. कई पार्षद सभागार से बाहर आकर हंगामा करने लगे. नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष रवि जोशी ने कहा कि हल्द्वानी नगर निगम को चार नेता और अधिकारी चला रहे हैं. पार्षदों से किसी भी मामले में कोई जानकारी नहीं दी जाती है और खुद ही अपने प्रस्ताव को पास कर भ्रष्टाचार कर रहे हैं.
नगर निगम सभागार में हंगामा होते ही जब मीडिया ने कवरेज करने की कोशिश की तो नगर निगम के मेयर ने सभी मीडिया कर्मियों को सभागार से बाहर कर दिया. जिसके बाद विपक्ष के पार्षदों ने और हंगामा शुरू कर दिया. आरोप लगाया कि नगर निगम प्रशासन और मेयर तानाशाही रवैया अपनाते हुए मीडिया को भी बैठक से बाहर कर रहे. यहां तक कि लोकसभा और विधानसभा में भी मीडिया को बैठने की अनुमति होती है लेकिन यहां पर मीडिया को बाहर कर दिया गया. हंगामे के बाद कुछ पार्षदों ने बोर्ड बैठक का बहिष्कार भी किया.