उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कालाढूंगी: सभासदों ने सफाई कर्मचारियों को किया सम्मानित

कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच कालाढूंगी नगर क्षेत्र में सफाई करने वाले 40 कर्मचारियों को सम्मानित किया गया है.

Kaladhungi
सभासदों ने सफाई कर्मचारियों को किया सम्मानित

By

Published : Jun 21, 2020, 6:58 PM IST

Updated : Jun 21, 2020, 10:14 PM IST

कालाढूंगी: कोरोना वायरस संक्रमण के बीच कालाढूंगी नगर क्षेत्र में सफाई करने वाले 40 कर्मचारियों को सम्मानित किया गया है. इस दौरान वॉर्ड के सभासदों ने सफाई कर्मचारियों को कोरोना योद्धा बताकर उनका हौसला बढ़ाया. उन्होंने कहा कि ये कर्मचारी अपने परिवार को छोड़कर निरंतर काम में लगे हुए हैं, इस दौरान सभी सभासदों ने नगरवासियों को निश्चित जगह पर ही कूड़ा फेंक कर सफाई कर्मचारियों के काम में सहयोग देने की भी अपील की है.

बता दें, कोरोना महामारी से बचने के लिए दिन-रात सफाईकर्मी पूरे इलाके को साफ और स्वच्छ बनाने में जुटे हुए हैं. इसी को देखते हुए सभी वार्डो के सभासदों ने अपने वार्ड के सफाई कर्मियों को गिफ्ट देकर सम्मानित किया है और उनका हौसला बढ़ाया है. ताकि आगे भी ये लोग पूरे मन से नगर की सफाई करने में अपना योगदान देते रहे, इस दौरान सभासद पूरन जोशी, संजीव वालिया सहित अन्य सभासदों ने सफाई कर्मियों को सम्मानित किया.

सभासदों ने सफाई कर्मचारियों को किया सम्मानित

पढ़ें-विश्व योग दिवस: 14 हजार फीट की ऊंचाई पर आईटीबीपी जवानों ने किया योगाभ्यास

वहीं, कालाढूंगी नगर पंचायत के वार्ड-7 के सभासद हरीश मेहरा ने बताया कि कोरोना महामारी के समय में सफाई कर्मचारियों का योगदान सराहनीय है और आज कालाढूंगी नगर पंचायत के सभी सभासदों ने मिलकर कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया है.

Last Updated : Jun 21, 2020, 10:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details