नैनीताल:दीपावली पर्व नजदीक है. ऐसे में प्राइवेट स्कूल संचालकों की ओर से दीपावली पर छुट्टी घोषित न करने से नाराज सभासद मनोज जोशी ने डीएम को पत्र लिखकर प्राइवेट स्कूल संचालकों कि मनमानी पर रोक लगाने की मांग की है.
डीएम धीराज गर्ब्याल के नाम भेजे गए पत्र में मनोज का कहना है कि दीपावली हिंदू धर्म का सबसे बड़े पर्व में से एक है, जो भारत के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर तक ख्याति प्राप्त है. दीपावली के पर्व पर विदेशी पर्यटक इस पर्व को मनाने के लिए भारत आते हैं. ऐसे में नैनीताल के कुछ प्राइवेट स्कूल संचालकों की ओर से दीपावली के अवसर पर छुट्टियां नहीं दी जाती है. लिहाजा, इस मामले को गंभीरता से लेते हुए प्राइवेट स्कूलों में दीपावली पर्व की विशेष छुट्टियां करवाई जाएं.