हल्द्वानी:नगर निगम में कोरोना काल के दौरान हुई खरीद में बड़े भ्रष्टाचार का मामला उजागर हुआ है. कांग्रेसी नेता सुमित हृदयेश ने आरोप लगाए हैं कि कोरोना काल के दौरान नगर निगम हल्द्वानी द्वारा जमकर भ्रष्टाचार किया गया है. नगर निगम द्वारा खरीदे गए मास्क, सैनिटाइजर, बॉडी प्रोटेक्शन किट, ग्लव्स सहित कई मैटिरियल बाजार की कीमत से कई गुना अधिक दामों में खरीदे गये हैं.
आज सुमित हृदयेश ने हल्द्वानी के स्वराज आश्रम में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने आरटीआई के तहत मांगी गई जानकारी को सार्वजनिक किया. सुमित ने कहा कि भ्रष्टाचार को लेकर पहले ही कांग्रेस लगातार धरना प्रदर्शन करती आ रही थी, लेकिन अब सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत मांगी गई जानकारी ने नगर निगम में हुए भ्रष्टाचार के काले चिट्ठे को खोलकर रख दिया हैं.
पढ़ें-उत्तराखंड: UJVNL में हुए करोड़ों के घोटाले की जांच के आदेश