रामनगर:कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के कालागढ़ रेंज में तैनात डीएफओ किशन चंद्र के खिलाफ आज पर्यटन कारोबारियों ने मोर्चा खोल दिया है. पेड़ों के अवैध कटान को लेकर पर्यटन कारोबारियों ने कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के रामनगर बुकिंग कार्यालय के बाहर नारेबाजी की और डीएफओ की विजिलेंस जांच कराने की मांग की.
शुक्रवार को कॉर्बेट से जुड़े दर्जनों पर्यटन कारोबारियों ने कॉर्बेट पार्क की बुकिंग कार्यालय रानीखेत रोड पर कालागढ़ के डीएफओ के खिलाफ नारेबाजी व प्रदर्शन करते हुए धरना दिया. पर्यटन कारोबारियों का कहना है कि डीएफओ कालागढ़ क्षेत्र के पाखरो रेंज के जंगल से पेड़ों का अवैध रूप से कटान करा रहे हैं. मामले में डीएफओ किशन चंद्र द्वारा एक बड़ा भ्रष्टाचार किया जा रहा है.