हल्द्वानी: कोरोना काल में लॉकडाउन के दौरान मंडी से सब्जी, फल और खाद्यान्न की सप्लाई सुचारू रखने के लिए हल्द्वानी मंडी एसोसिएशन और समिति ने कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित किया है. क्योंकि, बीते 5 महीने में अभीतक मंडी को सुचारू रखने के बावजूद भी मंडी परिसर में एक भी कोरोना संक्रमण का केस सामने नहीं आया है. ऐसे में हल्द्वानी मंडी एसोसिएशन ने 100 मंडी कर्मचारियों को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया है.
एसोसिएशन द्वारा मंडी से जुड़े पर्यावरण मित्र, मंडी कर्मचारी, अधिकारी और पुलिस जवानों को कोरोना योद्धा के तौर पर सम्मानित किया गया है. इस दौरान मंडी समिति के अध्यक्ष मनोज शाह ने बताया कि कोरोना काल के दौरान सफाई कर्मी हो या मंडी से जुड़े व्यापारी सभी ने संकट के दौरान बीते पांच महीनों में लगातार मंडी संचालन में अहम भूमिका निभाई है. जिसके चलते पहाड़ी जनपदों में खाद्यान्न की आपूर्ति बन रही.