उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी: मंडी समिति ने कोरोना वारियर्स को किया सम्मानित - market

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के दौरान जहां प्रदेश के विभिन्न जिलों में कोरोना संक्रमित मरीज पाए जा रहे थे. वहीं, दूसरी तरफ कोरोना के दौरान बीते पांच महीनों में कुमाऊं की सबसे बड़ी मंडी हल्द्वानी में एक भी मामला सामने नहीं आया है.

etv bharat
मंडी एसोसिएशन और समिति द्वारा कोरोना वारियर्स को किया गया सम्मानित

By

Published : Aug 14, 2020, 8:12 PM IST

हल्द्वानी: कोरोना काल में लॉकडाउन के दौरान मंडी से सब्जी, फल और खाद्यान्न की सप्लाई सुचारू रखने के लिए हल्द्वानी मंडी एसोसिएशन और समिति ने कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित किया है. क्योंकि, बीते 5 महीने में अभीतक मंडी को सुचारू रखने के बावजूद भी मंडी परिसर में एक भी कोरोना संक्रमण का केस सामने नहीं आया है. ऐसे में हल्द्वानी मंडी एसोसिएशन ने 100 मंडी कर्मचारियों को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया है.

कोरोना वॉरियर्स को किया सम्मानित.

एसोसिएशन द्वारा मंडी से जुड़े पर्यावरण मित्र, मंडी कर्मचारी, अधिकारी और पुलिस जवानों को कोरोना योद्धा के तौर पर सम्मानित किया गया है. इस दौरान मंडी समिति के अध्यक्ष मनोज शाह ने बताया कि कोरोना काल के दौरान सफाई कर्मी हो या मंडी से जुड़े व्यापारी सभी ने संकट के दौरान बीते पांच महीनों में लगातार मंडी संचालन में अहम भूमिका निभाई है. जिसके चलते पहाड़ी जनपदों में खाद्यान्न की आपूर्ति बन रही.

कोरोना वॉरियर्स को किया गया सम्मानित

ये भी पढ़ें:लॉकडाउन के कारण स्कूलों में डंप हुआ अमृत योजना का दूध, अब घर-घर पहुंचाएगा शिक्षा विभाग

मंडी फल सब्जी एसोसिएशन के अध्यक्ष जीवन सिंह कार्की ने कहा कि पांच महीने तक मंडी से जुड़े सभी लोगों ने अपना अहम योगदान दिया. सरकार के नियमों का पालन करते हुए सभी लोगों ने अपना दायित्व को बखूबी निभाया है. वहीं, अभी तक मंडी में किसी तरह का कोई संक्रमण का मामला भी सामने नहीं आया. ऐसे में कोरोना योद्धाओं को प्रोत्साहित करने के लिए उन्हें सम्मानित किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details