उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नैनीताल: कालाढूंगी में भी कोरोना की दस्तक, एक जमाती पॉजिटिव - Corona virus patient found

कालाढूंगी के एक युवक में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है, जो पिछले ही दिनों जमात में शामिल होकर लौटा था.

Kaladhungi, Nainital
कालाढूंगी में भी कोरोना की दस्तक

By

Published : Apr 6, 2020, 5:50 PM IST

Updated : Apr 6, 2020, 7:52 PM IST

नैनीताल: कोरोना वायरस नैनीताल के कालाढूंगी भी पहुंच गया है. कालाढूंगी के एक युवक में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है, जो पिछले ही दिनों जमात में शामिल होकर लौटा था. जिला प्रशासन ने एहतियातन युवक के परिवार को क्वॉरंटाइन के लिए रामनगर भेज दिया है. जिला प्रशासन की टीम कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए लोगों की तलाश में जुट गई है.

कालाढूंगी में भी कोरोना की दस्तक.

ये भी पढ़ें:सत्संग के सेवादार बने 'कोरोना वॉरियर्स', 10 हजार लोगों को खिला रहे खाना

उत्तराखंड में भी कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. नैनीताल जिले के कालाढूंगी में एक कोरोना संक्रमित मामला सामने आया है. रामनगर संयुक्त चिकित्सालय के चिकित्साधिकारी बीडी जोशी ने कोरोना पॉजिटिव मरीज के हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर करने की बात कही है. रामनगर में 2 अप्रैल से क्वॉरंटाइन किए गए 12 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे. जिसमें से एक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

कालाढूंगी कोतवाल दिनेश नाथ महंत ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव युवक के परिवार के सदस्यों को भी क्वॉरंटाइन के लिए भेज दिया है. जो लोग भी उस व्यक्ति के संपर्क में आए थे, उनकी तलाश की जा रही है.

Last Updated : Apr 6, 2020, 7:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details