उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चैत्र नवरात्रि पर दिखा कोरोना का असर, हल्द्वानी के बाजारों में सन्नाटा - कोरोना न्यूज

चैत्र की नवरात्रि शुरू हो गई है. नवरात्रि के अवसर पर हल्द्वानी का बाजार पूजा सामग्री से पूरी तरह से सजा हुआ है. दुकानों पर मां दुर्गा की पूजा-अर्चना के लिए तरह-तरह की पूजा-पाठ सामग्री के अलावा चुनरी, वस्त्र से बाजार सजा हुआ है. लेकिन कोविड-19 के चलते बाजारों में खरीदार नहीं आ रहे हैं.

चैत्र नवरात्रि
चैत्र नवरात्रि

By

Published : Apr 13, 2021, 2:01 PM IST

हल्द्वानी:चैत्र की नवरात्रि शुरू हो गई है. नवरात्रि के अवसर पर हल्द्वानी का बाजार पूजा सामग्री से पूरी तरह से सजा हुआ है. दुकानों पर मां दुर्गा के पूजा अर्चना के लिए तरह-तरह के पूजा-पाठ सामग्री के अलावा चुन्नी, वस्त्रों से बाजार सजा हुआ है. लेकिन कोविड-19 के चलते बाजारों में खरीदार नहीं आ रहे हैं. ऐसे में पूजा-पाठ की सामग्री बेचने वाले दुकानदार भी मायूस हैं. दुकानदारों की मानें तो कोविड संक्रमण के चलते ग्राहक बाजार में नहीं आ रहे हैं और इस बार मात्र 30 से 40 प्रतिशत बिक्री रह गई है.

हल्द्वानी के बाजारों में सन्नाटा


चैत्र की नवरात्रि शुरू होने के बावजूद भी बाजारों में खरीदार नहीं आ रहे हैं. कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में लगातार कोरोना के मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है. वहीं कोविड संक्रमण से बचने के लिए सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन में भी सख्ती दी गई है. जिसके चलते लोग बाजारों में खरीदारी के लिए कम आ रहे हैं. पूजा-पाठ की दुकानों पर पूजा सामग्री खरीदने वाले लोग कम संख्या में पहुंच रहे हैं. 1 साल से कोविड-19 की मार झेल रहे दुकानदारों को इस नवरात्रि से अपने व्यापार में इजाफा होने की उम्मीद थी. लेकिन कोरोना की दूसरी लहर ने पूजा-पाठ की सामग्री बेचने वाले दुकानदारों की कमर तोड़ कर रख दी है.

पढ़ें:300 किसानों को वितरित किया गया अदरक का बीज, 50 प्रतिशत की मिली छूट

दुकानदार श्रीपाल गुप्ता का कहना है कि बाजारों में रौनक नहीं है. खरीदारों की संख्या बहुत कम है. बाजार में पूजा सामग्री की बिक्री मात्र 30 से 40 प्रतिशत रह गई है. दुकानदारों की मानें तो महंगाई के साथ-साथ लोगों के पास बजट नहीं है. साथ ही लोगों में कोरोना संक्रमण का भय है जिसके चलते लोग बाजारों में नहीं आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details