उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी में वैक्सीन के लिए बांटी जाने वाली पर्ची को लेकर लोगों ने किया हंगामा - स्वास्थ्य विभाग उत्तराखंड

मसूरी में वैक्सीन सेंटरों पर भारी भीड़ उमड़ रही है. लोगों का आरोप है कि घंटों लाइन में खड़े रहने के बावजूद उनका नंबर नहीं आ रहा है.

वैक्सीन में देरी को लेकर लोगों का हंगामा
वैक्सीन में देरी को लेकर लोगों का हंगामा

By

Published : Jun 10, 2021, 10:39 AM IST

मसूरी: कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सेंटर पर सुबह 3 बजे से ही भारी भीड़ देखने को मिल रही है. प्रशासन द्वारा उचित इंतजाम न करने को लेकर लोगों ने जमकर हंगामा मचाया. दरअसल, एक दिन में 100 लोगों को वैक्सीन लगाना तय हुआ है. इसके लिए सेंटर के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग को मेंटेन रखने के लिए गोले बनाए गए हैं. लोगों की शिकायत है कि यदि 100 लोगों को ही वैक्सीन लगनी है, तो अधिक गोले क्यों बनाए गए हैं?

हंगामे के बाद भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल वैक्सीन सेंटर पहुंचे और भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा फिर से 100 गोले बनाए गए. साथ ही सुबह से सेंटर पर खड़े लोगों के चाय और नाश्ते का प्रबंध किया गया. मोहन पेटवाल ने कहा कि कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के प्रयासों के बाद एक बार फिर मसूरी में निशुल्क वैक्सीन लगाने का काम शुरू किया गया है.

वैक्सीन के लिए बांटी जाने वाली पर्ची में अनियमितता को लेकर हंगामा

घंटों इंतजार के बाद भी नहीं हो रहा वैक्सीनेशन

उन्होंने कहा कि कि लोगों को अनावश्यक इंतजार न करना पड़े इसके लिए कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के निर्देशों के बाद वैक्सीन लगाए जाने को लेकर एक दिन पहले दोपहर 1 बजे से दोपहर 2 बजे तक वैक्सीन सेंटर में बने गोलों में खड़े पहले 100 लोगों को दूसरे दिन वैक्सीन लगाये जाने को लेकर कूपन दिये जाने की व्यवस्था की गई थी. परन्तु उसमें भी लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

सोशल-डिस्टेंसिंग को लेकर बनाए जा रहे गोल घेरे.

पढ़ें: दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बुधवार से शुरू होगी OPD, सीमित संख्या में देखे जाएंगे मरीज

इसको देखते हुए गुरुवार से सुबह 11 बजे वैक्सीन सेंटर के बाहर गोलों में खड़े पहले 100 लोगों को कूपन दिये जाएंगे. उन्होंने लोगों से अपील की है कि सभी लोग प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग का सहयोग कर वैक्सीन लगवाएं. उन्होंने कहा कि उनकी कोशिश है कि मसूरी की जनता को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सकें.

वैक्सीनेशन को लेकर लोगों में प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा किये गए इंतजामों को लेकर काफी गुस्सा है. लोगों का कहना है कि 4 से 5 घंटे लाइन में खड़े होने के बाद भी उनका नंबर नहीं आ रहा है. वैक्सीन लगाने के लिये गई युवती ने बताया कि उनका 99वां नंबर था, परन्तु उनको कूपन नहीं मिला.

कूपन बांटने को लेकर पारदर्शिता का अभाव

उन्होंने कहा कि कुछ लोग भ्रष्टाचार कर कूपन अपने खास लोगों को दे रहे हैं. स्थानीय प्रशासन और पुलिस से वैक्सीन सेंटर पर कूपन देने को लेकर पारदर्शिता रखने की मांग की. भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल द्वारा लोगों की परेशानियों को गंभीरता से लिया है और निस्तारण की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details