मसूरी: कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सेंटर पर सुबह 3 बजे से ही भारी भीड़ देखने को मिल रही है. प्रशासन द्वारा उचित इंतजाम न करने को लेकर लोगों ने जमकर हंगामा मचाया. दरअसल, एक दिन में 100 लोगों को वैक्सीन लगाना तय हुआ है. इसके लिए सेंटर के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग को मेंटेन रखने के लिए गोले बनाए गए हैं. लोगों की शिकायत है कि यदि 100 लोगों को ही वैक्सीन लगनी है, तो अधिक गोले क्यों बनाए गए हैं?
हंगामे के बाद भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल वैक्सीन सेंटर पहुंचे और भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा फिर से 100 गोले बनाए गए. साथ ही सुबह से सेंटर पर खड़े लोगों के चाय और नाश्ते का प्रबंध किया गया. मोहन पेटवाल ने कहा कि कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के प्रयासों के बाद एक बार फिर मसूरी में निशुल्क वैक्सीन लगाने का काम शुरू किया गया है.
घंटों इंतजार के बाद भी नहीं हो रहा वैक्सीनेशन
उन्होंने कहा कि कि लोगों को अनावश्यक इंतजार न करना पड़े इसके लिए कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के निर्देशों के बाद वैक्सीन लगाए जाने को लेकर एक दिन पहले दोपहर 1 बजे से दोपहर 2 बजे तक वैक्सीन सेंटर में बने गोलों में खड़े पहले 100 लोगों को दूसरे दिन वैक्सीन लगाये जाने को लेकर कूपन दिये जाने की व्यवस्था की गई थी. परन्तु उसमें भी लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.