उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी में एक हफ्ते में भी नहीं मिल रही कोरोना रिपोर्ट, लोगों ने किया हंगामा

संकट की घड़ी में लोगों को समय से कोरोना रिपोर्ट नहीं मिल पा रही है. ऐसे में लोगों में जबरदस्त गुस्सा है. गुस्साए लोगों ने हल्द्वानी में सीएमओ कार्यालय पर जमकर हंगामा किया.

Haldwani Corona Report News
Haldwani Corona Report News

By

Published : Apr 26, 2021, 4:27 PM IST

हल्द्वानी:कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों के बीच अब हालात इतने खराब हो गए हैं कि कोरोना की जांच रिपोर्ट लेने के लिए सीएमओ कार्यालय में भीड़ उमड़ रही है. इस दौरान रिपोर्ट लेने के चक्कर में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. रिपोर्ट लेने के लिए लोगों को एक हफ्ते से भी ज्यादा समय का इंतजार करना पड़ रहा है. उसके बावजूद भी लोगों को रिपोर्ट नहीं मिल पा रही है, जिसके चलते लोगों ने सीएमओ कार्यालय में हंगामा किया.

कोरोना रिपोर्ट समय से नहीं आने पर लोगों में नाराजगी.

लोगों का कहना है कि कोविड रिपोर्ट एक हफ्ते बाद भी नहीं मिल पा रही है. जबकि सरकार द्वारा 72 घंटे के भीतर कोविड-19 रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश जारी किए गए हैं. ऐसे में मरीजों में संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है.

एक हफ्ते बाद भी नहीं मिल रही कोरोना रिपोर्ट

सरकार जहां ऑनलाइन कोविड रिपोर्ट उपलब्ध कराने की बात कर रही है, लेकिन एक हफ्ते बाद भी लोगों की रिपोर्ट नहीं मिल पा रही है. सीएमओ कार्यालय में हंगामा बढ़ता देख पुलिस मौके पर पहुंची और समझा-बुझाकर लोगों को वापस भेजा.

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. तरुण कुमार गुप्ता का कहना है कि कई लोगों की कोरोना जांच अभी रिपोर्ट नहीं आई है. जांच रिपोर्ट अधिक होने के चलते रिपोर्ट आने में देरी हो रही है. ऐसे में सभी को धैर्य बनाए रखने की जरूरत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details