हल्द्वानी:कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों के बीच अब हालात इतने खराब हो गए हैं कि कोरोना की जांच रिपोर्ट लेने के लिए सीएमओ कार्यालय में भीड़ उमड़ रही है. इस दौरान रिपोर्ट लेने के चक्कर में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. रिपोर्ट लेने के लिए लोगों को एक हफ्ते से भी ज्यादा समय का इंतजार करना पड़ रहा है. उसके बावजूद भी लोगों को रिपोर्ट नहीं मिल पा रही है, जिसके चलते लोगों ने सीएमओ कार्यालय में हंगामा किया.
लोगों का कहना है कि कोविड रिपोर्ट एक हफ्ते बाद भी नहीं मिल पा रही है. जबकि सरकार द्वारा 72 घंटे के भीतर कोविड-19 रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश जारी किए गए हैं. ऐसे में मरीजों में संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है.