नैनीताल: एक तरफ देशभर के डॉक्टर कोरोना संक्रमितों की सेवा करने में जी-जान से लगे हुए हैं. उधर, कुछ लोग डॉक्टरों से अभद्रता कर रहे हैं. इंदौर और दिल्ली में डॉक्टरों और पुलिस की टीम पर हमला किया गया है. वहीं, इस घटना को नैनीताल में भी दोहराया गया है. जब डॉक्टरों की टीम कोरोना संदिग्ध लोगों का ब्लड सैंपल लेने क्वॉरंटाइन सेंटर गई, तो कोरोना संदिग्ध लोगों ने टीम के साथ बदसलूकी की.
दिल्ली और इंदौर के बाद अब नैनीताल में भी डॉक्टरों से बदसलूकी, पुलिस को करना पड़ा हस्तक्षेप - नैनीताल न्यूज
दिल्ली और इंदौर के बाद अब नैनीताल में भी डॉक्टरों के साथ अभद्रता हुई है. डॉक्टरों की टीम कोरोना संदिग्ध लोगों के ब्लड सैंपल लेने क्वारंटाइन सेंटर गई थी. तभी उन लोगों ने डॉक्टरों से मारपीट की.
कोरोना संदिग्धों ने किया डॉक्टरों की टीम पर हमला
ये भी पढ़ें: खुशखबरी: कोरोना के मरीजों को मिलेगी 'प्राण वायु', IIT रुड़की के वैज्ञानिकों ने बनाया पोर्टेबल वेंटिलेटर
वैसे ये कोई पहला मामला नहीं है, जब निजामुद्दीन दरगाह से तब्लीगी जमात कर लौटे लोगों ने डॉक्टरों की टीम के साथ ऐसा बर्ताव किया हो. अभी बीते दिन ही इंदौर और दिल्ली में भी इस तरह का वाक्या हो चुका है. जहां कोरोना संदिग्ध लोगों ने डॉक्टरों की टीम पर पत्थर फेंका और उनके ऊपर थूका था. वहीं अब बदसलूकी की घटना अब नैनीताल में हुई है.