रामनगर:नैनीताल जिले के रामनगर में बड़ी संख्या में प्रवासी अपने गांव पहुंच रहे हैं. पुलिस-प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम उन पर नजर रखे हुए है. साथ ही उन्हें क्वारंटाइन कर सैंपल भी लिया जा रहा है. लेकिन कुछ प्रवासी स्वास्थ्य विभाग की टीम को सहयोग नहीं कर रहे हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है. सैंपल के लिए अस्पताल में रोका गया युवक फरार हो गया था. हालांकि बाद में पुलिस ने उसे पकड़ लिया था.
पढ़ें-कोरोना ट्रैकर: देहरादून में एक और कोरोना पॉजिटिव, 93 पहुंचा आंकड़ा
जानकारी के मुताबिक युवक बेतालघाट से रामनगर पहुंचा तो डॉक्टरों को उसमें कोरोना के लक्षण दिखे. स्वास्थ्य विभाग की टीम उसे सैंपलिंग के लिए रामनगर के सरकारी हॉस्पिटल में लेकर आई. टीम उसके सैंपल लेने की तैयारी कर ही रही थी कि तभी युवक फरार हो गया. संदिग्ध मरीज के फरार होने की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग के साथ प्रशासन के भी हाथ-पांव फूल गए. तत्काल पुलिस को युवक के फरार होने की सूचना दी गई.
सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम युवक की तलाश में जुट गई. इसी बीच पुलिस को पता चला कि युवक अपने गांव बेतालघाट जा पहुंचा है, जहां से पुलिस ने उसे पकड़ लिया. बेतालघाट में ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने युवक का सैंपल लिया.